बाबा साहेब या संविधान ही नहीं तिरंगे का भी किया था अपमान, CCTV फुटेज से नया खुलासा; शख्स के हाथ में था पेट्रोल
Punjab Hindi News गणतंत्र दिवस पर अमृतसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर हथौड़ा चलाने वाले आकाशदीप ने पत्थर से बनी संविधान की पुस्तक के साथ-साथ देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का भी अपमान किया था। सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ है कि वह तिरंगा अपने साथ ही लेकर आया था शख्स के हाथ में पेट्रोल की बोतल भी थी।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। गणतंत्र दिवस पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर हथौड़ा चलाने वाले आकाशदीप ने पत्थर से बनी संविधान की पुस्तक के साथ-साथ देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान भी किया था।
घटना के चार दिन बाद एक सीसीटीवी फुटेज में यह उद्वेलित करने वाला सच सामने आया है। वह तिरंगा अपने साथ ही लेकर आया था। हथौड़ा व पेट्रोल की बोतल उसने एक बैग में रखी हुई थी। घटना के वीडियो में आकाशदीप धर्मसिंह मार्किट की ओर से आता दिख रहा है और उसके हाथ में राष्ट्रीय ध्वज है और उसके पास एक बैग भी है।
वह बैग सहित सीधे प्रतिमा के पास पहुंचा और ऊपर चढ़कर बैग खोला। वह पेट्रोल की बोतल और राष्ट्रीय ध्वज को निकालता हुआ भी नजर आ रहा है। जिसके बाद उसने राष्ट्रीय ध्वज और संविधान का अपमान किया।
फोटो कैप्शन: आरोपी के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिंरगा साफतौर से देखा जा सकता है (जागरण संवाददाता)
करीब 20 सेकंड का वीडियो सामने आया
इसके बाद वह प्रतिमा के पास लगी सीढ़ी पर चढ़ गया और बैग से हथौड़ा निकालकर प्रतिमा पर प्रहार करने लगा। घटना का वीडियो लगभग तीन मिनट 20 सेकंड का है।
वीडियो में पुलिस सुरक्षा में कमी स्पष्ट दिख रही है। आसपास कहीं भी पुलिस का कोई भी कर्मचारी नहीं है जबकि 150 कदम की दूरी पर ही थाना कोतवाली है गणतंत्र दिवस होने के बावजूद सुरक्षा न होने से पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें- आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के विरोध में पंजाब के कई शहरों में रहा तनाव, जबरन बंद करवाईं दुकानें; लगाया जाम
फोटो कैप्शन: बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा की ओर जाता आरोपी (जागरण संवाददाता)
'प्रतिमा का अपमान करने वाले पर लगे एनएसए'
बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अपमान की घटना के बाद केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले बुधवार को अमृतसर पहुंचे और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने घटना पर अप्रसन्नता व्यक्त करत हुए कहा कि आरोपित पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) लगाया जाना चाहिए।
इसके लिए वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है और सबसे शर्म की बात यह है कि जिस आरोपित ने यह घटना को अंजाम दिया, वह खुद अनुसूचित जाति समाज से संबंधित है।
उन्होंने कहा कि उसने इस घटना को अंजाम क्यों दिया, इसकी जांच गंभीरता से होनी चाहिए। यदि यह सब किसी साजिश से हुआ है तो उसे उजागर किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- 'बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने वाले पर लगे NSA', अमृतसर की घटना पर भड़के रामदास आठवले; CM मान को दी नसीहत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।