Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'श्रद्धा-सम्मान का प्रतीक, पीएम घर में रखें सुरक्षित', गोल्डन टेंपल मॉडल की नीलामी पर भड़के SGPC; सुखबीर ने कहा हमें वापस करें

    By Inderpreet Singh Edited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 10:26 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोल्डन टेंपल का मॉडल उपहार में दिया गया था जिसकी नीलामी की खबरें सामने आ रही हैं। मॉडल की नीलामी पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नाराजगी जताई है। हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पीएम को मॉडल को घर में सुरक्षित रखना चाहिए। वह श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। सुखबीर बादल ने कहा कि हमें मॉडल वापस कर दें।

    Hero Image
    पीएम मोदी को उपहार में मिले स्वर्ण मंदिर के मॉडल की नीलामी पर भड़का अकाली दल

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोल्डन टेंपल का मॉडल उपहार में दिया गया था जिसकी नीलामी की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में मॉडल की नीलामी के फैसले का विरोध शुरू हो गया है।

    'गोल्डन टेंपल मॉडल की नहीं होनी चाहिए नीलामी'

     शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तोहफे में मिली वस्तुओं में श्री हरिमंदिर साहिब के मॉडल की नीलामी करने का गंभीर नोटिस लिया है। उन्होंने अपने एक्स करते हुए कहा है कि श्री हरिमंदिर साहिब के मॉडल की नीलामी नहीं होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ' पीएम गोल्डन टेंपल मॉडल को घर में रखें सुरक्षित'

    धामी ने कहा कि यह आम तोहफा नहीं बल्कि यह मॉडल श्रद्धा व सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस अमूल्य तोहफे को नीलामी करने के बजाय इसे अपने निवास पर सुरक्षित रखने की अपील की है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री को मिले तोहफों को जल्द नीलाम किए जाने की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अन्य वस्तुओं के अलावा इसमें श्री हरिमंदिर साहिब का मॉडल भी शामिल है।

    सुखबीर बादल ने गोल्डन टेंपल नीलामी की निंदा की

    शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने भी (SGPC) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री हरिमंदिर साहिब का मॉडल भेंट को नीलाम करने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह मॉडल गुरु साहिबान की बख्शिश और आशीर्वाद के पवित्र चिन्ह के रूप में भेंट किया गया था।

    यह भी पढ़ें- स्वर्ण मंदिर में आज फिर राहुल ने टेका माथा, पहले बर्तन मांजें...पानी की सेवा और अब सब्जियां काटते नजर आए

    'SGPC को वापस लौटााएं मॉडल'

    बादल ने कहा कि नीलाम करने से इसका घोर निरादर होगा और सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। उन्हाेंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इस नीलामी को तुरंत रोका जाए। यदि सरकार अपने आप को इस पवित्र और अनमोल भेंट को संभालने में असक्षम है तो इसे एसजीपीसी को वापिस लौटा दिया जाए।

    यह भी पढ़ें- Golden Temple में नतमस्‍तक हुए बागेश्वर बाबा, सुनी गुरबानी; बोले- 'गुरु ग्रंथ साहिब की कृपा सब पर बनी रहे'