Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों की दूसरी फ्लाइट आएगी आज, पंजाब के सीएम ने विमान अमृतसर उतारने पर जताई आपत्ति

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 07:38 AM (IST)

    अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों की दूसरी फ्लाइट आज भारत आएगी। योजना के अनुसार लोगों को अमृतसर एयरपोर्ट पर लाया जाएगा। अमेरिका से शनिवार को 120 और रविवार को 157 भारतीयों को डिपोर्ट किया जा रहा है। पंजाब सरकार ने इनको ला रहे विमान को अमृतसर में उतारे जाने पर कड़ा एतराज जताया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    Hero Image
    अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों की दूसरी फ्लाइट आएगी आज (फाइल फोटो)

     जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे 277 भारतीयों को शनिवार और रविवार को फ्लाइट से अमृतसर लाया जाएगा। आज दूसरा विमान अमेरिका से भारत आ रहा है। पंजाब सरकार ने भारतीयों को ला रहे विमान को अमृतसर में उतारे जाने पर कड़ा एतराज जताया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार से पूछा है कि अमेरिका से आ रहे विमान को गाजियाबाद के हिंडन, अहमदाबाद या फिर अंबाला में क्यों नहीं लैंड कराया जा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका से आज 120 लोग होंगो डिपोर्ट

    उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत पंजाब व पंजाबियों को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका से शनिवार को 120 और रविवार को 157 भारतीयों को डिपोर्ट किया जा रहा है। इन सभी को विशेष विमान से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाने की योजना है।

    शुक्रवार को अमृतसर पहुंचे मुख्यमंत्री मान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार से पूछा कि इन फ्लाइट्स को अमृतसर उतारने का क्या क्राइटेरिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र का जवाब आने से पहले अगर कोई फ्लाइट अमृतसर पहुंचती है तो वह उसे रिसीव नहीं करेंगे।

    भाजपा सरकार पंजाबियों को बिल्कुल पसंद नहीं करती

    आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार पंजाबियों को बिल्कुल पसंद नहीं करती है, यही कारण है कि पवित्र शहर अमृतसर को डिपोर्टेशन सेंटर बनाया जा रहा है। मान ने पूछा, क्या मोदी तोहफे में डिपोर्ट हुए लोगों को ला रहेभगवंत मान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप को अपना दोस्त कहते हैं। अगर ऐसा है तो क्या वह अपने साथ डिपोर्ट हुए लोगों को गिफ्ट में लेकर आ रहे हैं। अगर कोलंबियां जैसे देश अपने लोगों को लाने के लिए जहाज भेज सकता है तो भारत क्यों नहीं?

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का विमान अगर हिंडन एयरपोर्ट पर उतर सकता है तो डिपोर्ट हुए लोगों का विमान क्यों नहीं उतारा जा सकता। अगर ऐसा होता है तो हम अपने पंजाबियों को वहां से इज्जत से लेकर आएंगे। हरियाणा सरकार की तरह कैदियों वाली वैन नहीं भेजी जाएगी।

    डिपोर्ट होने वालों में चार से 50 वर्ष की आयु तक के लोग

    शनिवार को डिपोर्ट होकर आने वाले 120 भारतीयों में छह से 46 वर्ष के लोग शामिल हैं। इनमें 67 पंजाबी, 33 हरियाणा, आठ गुजरात, तीन उत्तर प्रदेश, दो महाराष्ट्र, दो राजस्थान, दो गोवा, दो हिमाचल और एक जम्मू-कश्मीर से है। इसी तरह रविवार को भी अमेरिका 157 भारतीय को डिपोर्ट करेगा इनमें चार से 50 वर्ष के लोग शामिल हैं। इन सभी को भी फ्लाइट से अमृतसर लाने की योजना है।

    इससे पहले पांच फरवरी को अमेरिका का सैन्य विमान डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा था। इन डिपोर्ट हुए लोगों में 30 पंजाब से थे। डिपोर्ट हुए लोगों को हथकड़ी, पैरों और कमर में जंजीर से बांधकर लाने पर देश में इसकी कड़ी आलोचना हुई थी। यह मामला विपक्ष की ओर से संसद में भी उठा था।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका से 119 भारतीय होंगे डिपोर्ट, फिर अमृतसर आएगा हवाई जहाज; इस बार किस राज्य के कितने लोग?