Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में सड़क हादसा, बाइक से ओवरटेक करना पड़ा महंगा; परीक्षा देकर लौट रहे स्‍कूल के छात्र की दर्दनाक मौत

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 03:37 PM (IST)

    Amritsar Road Accident पंजाब के अमृतसर में दर्दनाक घटना सामने आई है। बाइक से ओवरटेक करना छात्र को महंगा पड़ गया। स्‍कूल से परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना में मृतक का दोस्त भी घायल हुआ है। मृतक की पहचान अमृतपाल सिंह निवासी गांव वडाला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे स्जवनों को सौंप दिया।

    Hero Image
    अमृतसर में सड़क हादसा, बाइक से ओवरटेक करना पड़ा महंगा

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। Amritsar Road Accident: थाना ब्यास के अधीन आते क्षेत्र बाबा बकाला साहिब में एक सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई। छात्र स्कूल से परीक्षा देकर अपनी बाइक पर अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उसने सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की तो वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार बाद दोपहर की है, जब वह स्कूल से परीक्षा देकर वापस घर जा रहा था।

    मृतक की हुई पहचान

    घटना में मृतक का दोस्त भी घायल हुआ है। मृतक की पहचान अमृतपाल सिंह निवासी गांव वडाला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे स्जवनों को सौंप दिया। वही इस दुर्घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि छात्र तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: Amritsar Crime: 'ऑटो वाले अंकल ने किया गलत काम', 10 साल की मासूम ने रोते हुए बताई पिता को पूरी बात, फिर...

    ऐसे हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह बाबा बकाला साहब के एक स्कूल से दसवीं की परीक्षा देकर अपने दोस्त अमितोज के साथ वापस घर लौट रहा था कि इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली को उसने ओवरटेक करने की कोशिश की। ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ ही एक एक्टिवा पर सवार युवक भी आ रहा था।

    यह भी पढ़ें: Amritsar Crime: शर्मनाक! नर्सरी की बच्ची के साथ दसवीं के छात्र ने किया दुष्‍कर्म, स्वजनों ने स्कूल का किया घेराव

    इसी दौरान वह ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया और गंभीर घायल हो गया। इस दौरान एक्टिवा सवार युवक व मृतक का दोस्त भी गंभीर घायल हुआ है। घायलों को बाबा बकाला साहिब के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है,जहां उनका इलाज चल रहा है। एक्टिवा सवार की घायल की पहचान गोरा सिंह निवासी गांव में वडाला के रूप में हुई है।