पंजाब में थानों और चौकियों पर 70 दिन में 10वीं बार हुआ ग्रेनेड हमला, पुलिस अब तक तीन आरोपितों को कर चुकी है ढेर
पंजाब में पुलिस थानों और चौकियों पर हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार की रात को फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी पर हुआ हमला इसी कड़ी का दसवां मामला है। अब तक हुए दस हमलों में से आठ को पुलिस सुलझाने में सफल रही है। दो मामलों को सुलझाया जाना अभी बाकी है। इन मामलों में पुलिस तीन आरोपितों को ढेर कर चुकी है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। सोमवार की रात को फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी पर हुआ हमला 70 दिन पुलिस थानों व चौकियों पर हुए हमले की दसवीं घटना है। इनमें से अकेले अमृतसर जिले में यह छठी घटना है। खास बात यह है कि जब भी पुलिस थाने या चौकी पर हमला हुआ तो पुलिस ने हर बार इसे हमला नहीं माना।
हालांकि बाद में जब पुलिस किसी मामले को हल करती तो दावा भी किया कि आरोपितों ने पुलिस थाने या चौकी पर हैंड ग्रेनेड फैंका था। अब तक हुए दस हमलों में पुलिस आठ को सुलझाने में सफल भी रही है। इस दौरान आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ ही तीन आरोपितों को पुलिस मुठभेड़ में ढेर भी कर चुकी है।
बंद पड़ी पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला
फतेहगढ़ चूड़ियां बाइपास रोड पर बंद पड़ी पुलिस चौकी पर बाइक सवार दो आतंकियों ने सोमवार की रात साढ़े सात बजे ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। धमाके के दौरान पुल के नीचे नाका लगा हुआ था।
पता चला है कि धमाका करने वालों का बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों ने पीछा भी किया, लेकिन आरोपित फरार हो गए। घटना स्थल पर पुलिस को फटने के बाद ग्रेनेड का हैंडल भी मिला है। समाचार लिखे जाने तक अभी तक किसी आतंकी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी भी नहीं ली।
दो मामले अब अनसुलझे
- 9 जनवरी को अमृतसर स्थित गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर फेंका गया हैंड ग्रेनेड।
- तीन फरवरी को फतेहगढ़ चूड़ियां बाइपास पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका।
यह भी पढ़ें- Punjab News: पुलिस चौकी पर फिर हमला, बाइक सवार आतंकियों ने फतेहगढ़ में फेंका ग्रेनेड; कमिश्नर ने किया इनकार
इन आठ हमलों को पुलिस सुलझाने में रही है सफल
- पुलिस ने 24 नवंबर को अजनाला थाना के बाहर आइइडी रखने, 28 नवंबर को गुरबख्श नगर स्थित बंद पड़ी पुलिस चौकी में ग्रेनेड धमाका करने और चार दिसंबर को मजीठा थाने में ग्रेनेड फेंकने के आरोप में तरनतारन के जशनदीप व उसका नाबालिग भाई गिरफ्तार किया।
- 2 दिसंबर को नवांशहर में काठगढ़ पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया था, लेकिन यह फटा नहीं था। इस केस में जालंधर पुलिस ने केजेडएफ के तीन आतंकियों युगप्रीत, जसकरण सिंह और हरजोत सिंह को गिरफ्तार किया।
- 17 दिसंबर को इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने के आरोप में बलजीत सिंह और गुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया।
- 19 दिसंबर को गुरदासपुर जिले के गांव बख्शीवाला में 20 दिन से बंद पुलिस चौकी पर हमला करने तीन आरोपित को पीलीभीत में मार गिराया था।
- 12 दिसंबर को गुरदासपुर जिले के घनिए के बांगर थाने में और 20 दिसंबर की देर रात को गुरदासपुर के गांव वडाला के बांगर में बंद पुलिस चौकी में धमाके के पांच आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- लॉरेंस गैंग ने सिद्धू मूसेवाला के करीबी से मांगी 30 लाख की रंगदारी, घर पर भी की फायरिंग; जांच में जुटी पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।