'किसी से कोई दुश्मनी नहीं, पर बख्शे नहीं जाएंगे नशे के सौदागर'; अमृतसर में एक दूसरे पर बरसीं राजनीतिक पार्टियां
रक्कड़ पुन्नेयां मेले पर बाबा बकाला में आप की रैली में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अनुपस्थिति रही। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने सरकार की उपलब्धियां बताईं और नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। अकाली दल ने सरकार को जमीन के मुद्दे पर घेरा और बेअदबी के मामलों में आप को दोषी ठहराया। कांग्रेस ने किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को उठाया और सरकार पर निशाना साधा।

नितिन धीमान/राजिंदर रिखी, बाबा बकाला (अमृतसर)। रक्खड़ पुन्नेयां मेले के अवसर पर बाबा बकाला में आप की राजनीतिक रैली में मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल नहीं हो सके। उनकी अनुपस्थिति में पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ व विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने आप का मंच संभाला।
आम आदमी पार्टी ने जहां साढ़े तीन वर्ष की उपलब्धियां का महिमामंडन किया, वहीं अकाली दल, कांग्रेस तथा अमृतपाल की पार्टी ‘वारिस पंजाब दे’ ने सरकार को हर फ्रंट पर घेरा। रक्खड़ पुन्नेयां का यह मेला इस बार इसलिए अधिक महत्वपूर्ण था क्योंकि तरनतारन में उपचुनाव होने जा रहा है।
सभी राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर राजनीतिक शब्दबाण दागे। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने दोहराया कि नशा तस्करों की किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनकी अवैध इमारतें गिराकर संपत्तियां जब्त की जाएंगी। ‘युद्ध, नशे के विरुद्ध’ अभियान में सरकार ने सात हजार गांवों में जाकर चार हजार पंचायतों से नशा मुक्ति सर्टिफिकेट प्राप्त किए हैं।
हमारी सरकार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं लेकिन नशे के सौदागर बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब 2022 में जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की बनी थी तब न तो बिजली आपूर्ति पूरी थी और न ही कोयला। 2025 की रिपोर्ट के अनुसार आज पावरकाम 2530 करोड़ के मुनाफे में है जबकि हम लोगों को 300 यूनिट प्रतिमाह निश्शुल्क दे रहे हैं।
ईटीओ ने कहा कि 850 मोहल्ला क्लीनिक खोलकर सरकार मरीजों को निश्शुल्क दवाइयां मुहैया करवा रही है। 2 अक्टूबर से हर एक घर में दस लाख के मेडिकल बीमा स्कीम की शुरुआत की जा रही है। श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित चार यात्राएं निकाली जा रही हैं।
एक श्रीनगर से और एक गुरदासपुर से शुरू हो कर अलग-अलग शहरों से होते हुए 22 अगस्त को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगी और वहां 23, 24 और 25 को तीन दिन धार्मिक समागम होंगे। इस अवसर पर संजीव भंडारी, जसविंदर सिंह रमदास, अमरपाल सिंह हरगोबिंदपुर, कुलदीप सिंह धालीवाल, रमन बहल, कुलदीप सिंह मथरेवाल और अन्य नेता उपस्थित थे।
पंजाब की एक इंच जमीन भी सरकार को हथियाना नहीं देंगे
अकाली दल के सियासी मंच से सुखबीर सिंह बादल ने लैंड पुलिंग पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कहा कि पंजाब की एक इंच जमीन भी सरकार को हथियाना नहीं देंगे। एक सितंबर को शिरोमणि अकाली दल सरकार के खिलाफ जमीन बचाओ मोर्चा लगाने जा रही है।
यह मोर्चा मोहाली से अंब साहिब गुरुद्वारे से शुरू होकर आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल के नए शीश महल तक जाएगा और हर रोज मार्च निकाला जाएगा, जब तक कि सरकार किसानों की जमीन नहीं लौटाती।
उन्होंने कहा कि आप व कांग्रेस दोनों ने मिलकर अकाली दल को बदनाम किया। अब निर्णायक सबूत सामने आ गए हैं कि 2016 में मालेरकोटला में हुई बेअदबी की घटना के पीछे आप पार्टी का हाथ था और 2024 में इसके विधायक को दोषी ठहराया गया।
यदि बेअदबी के अन्य मामलों की भी गहन जांच की जाए तो पता चलेगा कि उन सबके पीछे आप का ही हाथ था। उन्होंने कहा कि जब सरकार मजीठिया के खिलाफ पहले दर्ज एनडीपीएस मामले में चालान पेश करने में नाकाम रही तो उसने आय से अधिक संपत्ति का एक और झूठा मामला दर्ज कर दिया।
कारोबारियों से मांगी जा रही फिरौती
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आम आदमी पार्टी पर निशाने साधते हुए कहा कि पंजाब का किसान व व्यापारी सहमा हुआ है। यहां सरेआम कत्लेआम हो रहे हैं। कारोबारियों से फिरौती मांगी जा रही है। युवा पीढ़ी विदेशों में भाग रही है।
सूबे में नौकरियां नहीं हैं और युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंस रही है। पंजाब का किसान मिनिमम स्पोर्ट प्राइज (एमएसपी) की लड़ाई लड़ रहा है। वड़िंग ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सूबे में बहुमत के साथ कांग्रेस आएगी।
सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान यदि किसी कांग्रेसी पर केस बनाएंगे तो उसके पीछे कांग्रेस खड़ी होगी। केंद्र और पंजाब सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं जो कभी होने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि गांवों में इश्तिहार लगा दो कि आम आदमी पार्टी का कोई लीडर उनके गांव में न आए। रंधावा ने कहा कि राम रहीम को माफी दिलवाने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को सिख कौम कभी माफ नहीं करेगी।
इस अवसर पर सांसद गुरजीत सिंह औजला, पूर्व सांसद जसबीर सिंह डिंपा, पूर्व कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिंदर बाजवा, पूर्व विधायक संतोख सिंह भलाईपुर, सुखविंदर सिंह डैनी, पूर्व विधायक हरप्रताप अजनाला, राजबीर सिंह भुल्लर, भगवंत पाल सच्चर आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।