Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात डेरा ब्यास पहुंचे राहुल गांधी ने बाबा गुरिंदर से की बातचीत , सत्‍संग में शामिल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2016 03:19 PM (IST)

    कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राुहुल गांधी अचानक अमृतसर के डेरा ब्‍यास पहुंचे। उन्‍होंने सुबह डेरा मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढि़ल्‍लों से मुलाकात की और सत्‍संग में शामिल हुए।

    Hero Image

    जेएनएन, अमृतसर। कांग्रेस पंजाब में सत्ता में वापसी के लिए सभी दांव आजमा रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने डेरा राधा स्वामी ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढि़ल्लों से मुलाकात की और सत्संग में शामिल हुए। उनके साथ पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह भी हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार देर शाम डेरा पहुंचे थे और रात में वहीं भी रुके। इस साल राहुल गांधी इस साल दूसरी बार डेरा पहुंचे हैं। इससे पहले वह मार्च में यहां अाए थे। दोपहर बाद वह दिल्ली रवाना हाे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरा मुखी गुरिंदर सिंह ढि़ल्लों से दो बार बातचीत के बाद दिल्ली लौटे

    राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रात में अाश्रम में ही विश्राम किया। शनिवार रात और बाद रविवार सुबह राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की डेरा मुखी बाबा गुरदिंर सिंह ढिल्लों से बातचीत हुई। राहुल गांधी शनिवार देर शाम डेरा ब्यास आश्रम पहुंचे। उनका चार्टड प्लेन सीधे डेरा की हवाई पट्टी पर उतरा।

    बताया जाता है कि राहुल गांधी ने डेरा मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ शनिवार देर रात करीब 45 मिनट बात की। उन्हाेंने पंजाब की सियासत पर बातचीत की। इसके बाद रविवार सुबह सत्संग सुनने के बाद राहुल गांधी डेरा मुखी के निवास पर पहुंचे। वहां उनकी करीब एक घंटा बातचीत हुई। डेरे में राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात कर्मिों को बिना हथियारों के आज्ञा दी गई। राहुल को डेरे द्वारा अपनी सुरक्षा मुहैया कराई गई। डेरा मुखी ने राहुल और कैप्टन को डेरा परिसर का भ्रमण भी कराया।

    पढ़ें : सुखबीर बादल ने कहा, 'आप' और कांग्रेस में अंदरखाने मिलीभगत

    इससे पहले शनिवार देर शाम प्रदेश कांग्रेस के प्रधान व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी का डेरा की हवाई पट्टी पहुंचने पर स्वागत किया। बता दें कि पंजाब और माझा में ही नहीं देशभर में डेरा राधा स्वामी ब्यास का महत्वपूर्ण स्थान है और इसके लाखों की संख्या में अनुयायी है। ऐसे में पंजाब विधानसभा में डेरा का व्यापक असर रहा है। डेरा परोक्ष रूप से चुनावों काे प्रभावित करने में सक्षम है। यही कारण है कि सभी राजनीतिक दल डेरा का समर्थन प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

    पढ़ें : कांग्रेस की पहली सूची में अमरिंदर व भट्ठल सहित 61 प्रत्याशियों के नाम

    शनिवार और रविवार को डेरा में सत्संग रहता है और देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। यही वजह है कि कांग्रेस के दोनों नेताओं ने इसी दिन को चुना। चुनाव में हमेशा ही ब्यास डेरे की अहम भूमिका रही है और डेरे से जुड़ी संगत को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए नेता यहां पहुंचते रहते हैं।

    डेरा ब्यास की तरफ से कभी चुनाव में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप नहीं किया गया, लेकिन हर राजनेता की इच्छा रहती है कि उन्हें डेरे का आशीर्वाद मिल जाए। अभी तक हर छोटी बड़ी पार्टी के नेता वहां हाजिरी भर चुके हैं। राहुल का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वह 16 मार्च को डेरा में आए थे और यहां 19 घंटे रुके थे। पंजाब की राजनीति में डेरों की कितनी अहमियत है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डेरा मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साले को मुख्यमंत्री का एडवाइजर भी लगाया गया है।