एनसीबी को बड़ी कामयाबी, 36 किलो अफीम मामले में पंजाबी सिंगर जगसीर काला गिरफ्तार; 50 हजार का था इनामी
अमृतसर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पंजाबी सिंगर जगसीर सिंह उर्फ काला बाज सरां को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह पिछले दस सालों से सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दे रहा था। 2015 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में पंजाबी सिंगर जगसीर सिंह उर्फ काला बाज सरां को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले दस साल से आरोपित सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देता आ रहा था। आशंका है छिपकर बिताए इस समय के बीच आरोपित ने अफीम और नशे पर कुछ गाने भी गाए हैं।
वीरवार सुबह उसे मोहाली कोर्ट में पेश किया जाना है। रिमांड हासिल करने के बाद आरोपित को शुक्रवार को अमृतसर में भी पूछताछ के लिए लाया जा सकता है।
एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि मोहाली निवासी जगसीर सिंह उर्फ काला उर्फ बाज सरां के खिलाफ साल 2015 में एनडीपीएस एक्ट के आरोप में केस दर्ज किया गया था।
आरोपित के दो साथियों को एनसीबी ने गिरफ्तार करके 36 किलो से ज्यादा अफीम बरामद की थी। आरोपित तब एनसीबी को गच्चा देकर भाग गया था। मोहाली की कोर्ट ने आरोपित को केस दर्ज होने के एक वर्ष बाद भगोड़ा भी घोषित कर दिया था।
यही नहीं वर्ष 2025 तक एनसीबी को जब आरोपित का पता नहीं लगा तो इस पर 50 हजार रुपये इनाम भी रख दिया। आरोपित के इंटरनेट मीडिया पर 50 हजार से ज्यादा फालोअर्स हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।