Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Fraud: एक्टिवा में कागजात रखकर लोगों से वसूलता था पैसे, लोगों ने पूछा तो मौके से हुआ फरार

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 08:30 AM (IST)

    अमृतसर स्थित किला गोबिंदगढ़ में फर्जी ऐजेंटों को जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे ही एक फर्जी एजेंट को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। यह एजेंट एक्टिवा में कागजात रखकर लोगों से पैसे वसूलता था। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कर दी है।

    Hero Image
    एक्टिवा में कागजात रखकर लोगों से वसूलता था पैसे, लोगों ने पूछा तो मौके से हुआ फरार

    जागरण संवाददाता, अमृतसर: किला गोबिंदगढ़ के नजदीक स्थित आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के बाहर एजेंटों का जमावड़ा आम देखा जा सकता है। यहां एजेंट ट्रैक के बाहर खड़े होकर भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलकर उनके काम करवाने का दावा करते है। एक एजेंट को तो लोगों ने खुद पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। यह एजेंट ट्रैक के बाहर हमेशा खड़ा रहता है और उसकी एक्टिवा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के दस्तावेज भी थे और मोहरें आदि भी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: अतिक्रमण से 25 फुट रह गया साठ फुट चौड़ा हाल बाजार

    लोगों ने जब उसकी एक्टिवा खोलने के लिए कहा तो उसने एक्टिवा नहीं खोली और एक्टिवा की चाबी अपने साथी एजेंट को देकर मौके से फरार हो गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके साथी ने उसे एक्टिवा की चाबी दी और पुलिस ने उस एक्टिवा व युवक को हिरासत में लेकर पुलिस चौंकी ले गई। फिलहाल यह मामला ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, आरटीए सेक्रेटरी अर्शदीप सिंह लुबाना के पास पहुंच गया है। जिसके पश्चात विभाग सख्त कार्रवाई करवाने के मूड़ में है।

    आरटीए सेक्रेटरी अर्शदीप सिंह लुबाना ने कहा कि एजेंटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ट्रैक के बाहर कुछ लोगों ने एक एजेंट को घेर लिया। यह एजेंट एक एक्टिवा (पीबी-02-बीके-7007) लेकर अक्सर बाहर ही खड़ा रहता है। वह लोगों को बुलाकर अपनी एक्टिवा में से कुछ दस्तावेज दे रहा था।

    ऐसा उसने कई बार किया तो लोगों ने उसे पूछ लिया कि वह यहां क्या कर रहा है। इतने में उसने अपनी एक्टिवा की डिग्गी बंद कर दी। इसके पश्चात उससे एक्टिवा खुलवाने के लिए कहा तो वह मौके से फरार हो गया। लोगों ने आरोप लगाया कि वह अक्सर ही ट्रैक के बाहर खड़ा रहता है और लोगों से दोगुनी रकम वसूलकर उनके काम करवाता है।

    अपने साथी एजेंट को चाबी देकर हो गया था फरार

    एक्टिवा चालक एजेंट के साथ ही उसका एक साथी एजेंट भी था, जिसका अक्तूबर महीने में एक युवक के साथ झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था। एक्टिवा चालक युवक उसे अपनी चाबी देकर फरार हो गया। बाद में जब वापिस आया तो उससे ही उसने चाबी वापिस ली।

    चाबी देने वाले एजेंट ने अपना नाम अजय राणा बताया और कहा कि वह किसी लाइसेंस की वैरीफिकेशन करवाने के लिए आया है। बाद में वह कोई भी जवाब नहीं दे सका। उक्त दफ्तर के बाहर एजेंट सरेआम घूम रहे है, लेकिन आरटीए सेक्रेटरी भी इन पर कोई कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहे है। लोगों का कहना था कि अधिकारियों की मिलीभुगत के बिना कुछ नहीं हो सकता।

    वायरल वीडियों में महिला बोली बिना टैस्ट के बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस

    ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर बिना ड्राइविंग टैस्ट के भी लाइसेंस बनाए जा रहे है। इसका खुलासा इंटनेट मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो से होता है। जिसमें यहां पर साफ-सफाई करने वाली एक महिला साफ कहती हुई नजर आ रही है कि वह छह हजार रुपये में ड्राइविंग लाइसेंस बनवा देगी, इसके लिए उन्हें टैस्ट देने की भी जरुरत नहीं रहेगी। वायरल वीडियो से साफ है कि ट्रैक पर बिना ड्राइविंग टैस्ट के लाइसेंस बनाए जा रहे है और उक्त एजेंटों की अंदर बैठे स्टाफ के साथ भी सांठ-गांठ है इससे इंकार नहीं किया जा सकता।

    यह वीडियो ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और स्टेट ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी के पास पहुंच गया है और इस मामले में बड़ी कार्रवाई किए जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले एक युवक ने ट्रैक इंचार्ज कुलदीप सिंह पर आरोप लगाया था कि उसने तीन हजार रुपये लेकर उसका बिना ड्राइविंग टैस्ट दिए ही उसका लाइसेंस बना दिया। इस मामले की पीड़ित ने शिकायत भी की है। जिसकी जांच आरटीए ने एमवीआइ को सौंप रखी है। इस बाबत दोनों को बुलाया भी गया, लेकिन अभी तक इसका कोई परिणाण नहीं निकला है।

    सख्त कार्रवाई होगी : आरटीए

    आरटीए सेक्रेटरी अरशदीप सिंह लुबाना का कहना है कि एजेंटों को लेकर वह गंभीर है। उन्होंने अपने स्टाफ को खास हिदायते दे रखी है कि किसी भी प्राइवेट युवक को अंदर न जाने दिया जाए। यह लोग बाहर रहकर किस तरह से काम कर रहे है। इसकी जांच करवाई जाएगी।

    Amritsar: गुरु बाजार की एक दुकान में घुसे लुटेरे, दो मिनट में पिस्तौल के बल 15 लाख का लूटा सोना

    वहीं महिला के वायरल वीडियों पर उन्होंने कहा कि वह खुद इस मामले की जांच करेंगे। वह देखेंगे कि किस तरह से वह ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी कसूरवार पाया गया, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।