Punjab News: 'पन्नू जैसे लोग सिख कौम को बदनाम कर रहे', धमकी भरे पत्र पर बरसे बिट्टा
बिट्टा ने कहा कि पन्नू पंजाब की जवानी को टारगेट करके गुमराह कर रहा है। वह स्वंय विदेश में बैठकर न केवल अपनी दुकानदारी चला रहा है बल्कि ऐस की जिंदगी भी जी रहा है। बिट्टा ने कहा कि कोई सिख खालिस्तान की हिमायत नहीं करता है। कुछ गलत सिख कौम को गलत रास्ते पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। विदेश में बैठे आतंकवादी व खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा दी गई धमकी के बाद आल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा जमकर बरसे। यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पन्नू विदेश में बैठकर धमकियां दे रहा है। अगर उसमें हिम्मत है तो वह खुद पंजाब में आए और फिर खालिस्तान की मांग करे।
पन्नू पंजाब की जवानी को टारगेट कर रहा
उन्होंने कहा कि पन्नू पंजाब की जवानी को टारगेट करके गुमराह कर रहा है। वह स्वंय विदेश में बैठकर न केवल अपनी दुकानदारी चला रहा है, बल्कि ऐस की जिंदगी भी जी रहा है। बिट्टा ने कहा कि कोई सिख खालिस्तान की हिमायत नहीं करता है। कुछ गलत सिख कौम को गलत रास्ते पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- सुनार के घर में सवा चार किलो सोने के गहने हुए थे चोरी, पुलिस ने चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार
आगे बोले कि भारत में सभी उच्च पदों पर सिख विराज रहे हैं। चाहे देश के राष्ट्रपति का पद हो, प्रधानमंत्री का पद हो, आर्मी चीफ हो या कोई अन्य जगह। सिखों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। खालिस्तान का नारा देने वाले और पाकिस्तान की शह पर काम कर रहे ये लोग सभी की बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।