Punjab Crime: मध्य प्रदेश से पंजाब में हथियारों की तस्करी करता था लवजीत, CIA की टीम ने किया गिरफ्तार
तरनतारन में मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर पंजाब में बेचने वाले गिरोह के सरगना लवजीत सिंह उर्फ लब्बा को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया। वह बोलेरो कैंपर में हथियार सप्लाई करने जा रहा था। तलाशी में उसके पास से पिस्टल और मैगजीन बरामद हुए। बाद में उसने झाड़ियों से और हथियार भी बरामद करवाए। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। मध्य प्रदेश से अवैध असलहा लाकर पंजाब में बेचने वाले गिरोह के सरगना लवजीत सिंह उर्फ लब्बा निवासी गांव सभरा को सीआईए स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपित को कस्बा सरहाली स्थित टी प्वाइंट पर उस समय काबू किया, जब वह बोलेरो कैंपर (पीबी 07 एएस 8639) पर सवार होकर असलहा सप्लाई करने जा रहा था।
एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि एसपी (आई) अजयराज सिंह, डीएसपी गुरिंदरपाल सिंह नागरा के नेतृत्व में बनाई विशेष टीम को जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश से असलहा लाकर पंजाब में बेचने वाले गिरोह का सरगना क्षेत्र में घूम रहा है। सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह ने सूचना के आधार पर टी प्वाइंट पर नाकाबंदी की। इस दौरान बोलेरो कैंपर गाड़ी को रोककर चालक लवजीत सिंह से पूछताछ की।
संदेह होने पर पुलिस पार्टी ने गाड़ी की घेराबंदी करके तलाशी ली तो आरोपित से 32 बोर का एक पिस्टल, एक मैगजीन बरामद किया गया। आरोपित को अदालत समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लेते ही पूछताछ गहराई से की गई। आरोपित ने झाड़ियों में छिपाकर रखे दो और पिस्टल, दो मैगजीन, दो कारतूस बरामद करवाए। एसएसपी पारिक ने बताया कि आरोपित से सुराग लगाया जा रहा है कि गिरोह में और कौन से लोग शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।