Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: मध्य प्रदेश से पंजाब में हथियारों की तस्करी करता था लवजीत, CIA की टीम ने किया गिरफ्तार

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 05:54 PM (IST)

    तरनतारन में मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर पंजाब में बेचने वाले गिरोह के सरगना लवजीत सिंह उर्फ लब्बा को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया। वह बोलेरो कैंपर में हथियार सप्लाई करने जा रहा था। तलाशी में उसके पास से पिस्टल और मैगजीन बरामद हुए। बाद में उसने झाड़ियों से और हथियार भी बरामद करवाए। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    बरामद असलहे के साथ सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह व पुलिस पार्टी

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। मध्य प्रदेश से अवैध असलहा लाकर पंजाब में बेचने वाले गिरोह के सरगना लवजीत सिंह उर्फ लब्बा निवासी गांव सभरा को सीआईए स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपित को कस्बा सरहाली स्थित टी प्वाइंट पर उस समय काबू किया, जब वह बोलेरो कैंपर (पीबी 07 एएस 8639) पर सवार होकर असलहा सप्लाई करने जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि एसपी (आई) अजयराज सिंह, डीएसपी गुरिंदरपाल सिंह नागरा के नेतृत्व में बनाई विशेष टीम को जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश से असलहा लाकर पंजाब में बेचने वाले गिरोह का सरगना क्षेत्र में घूम रहा है। सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह ने सूचना के आधार पर टी प्वाइंट पर नाकाबंदी की। इस दौरान बोलेरो कैंपर गाड़ी को रोककर चालक लवजीत सिंह से पूछताछ की।

    संदेह होने पर पुलिस पार्टी ने गाड़ी की घेराबंदी करके तलाशी ली तो आरोपित से 32 बोर का एक पिस्टल, एक मैगजीन बरामद किया गया। आरोपित को अदालत समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लेते ही पूछताछ गहराई से की गई। आरोपित ने झाड़ियों में छिपाकर रखे दो और पिस्टल, दो मैगजीन, दो कारतूस बरामद करवाए। एसएसपी पारिक ने बताया कि आरोपित से सुराग लगाया जा रहा है कि गिरोह में और कौन से लोग शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- AAP विधायक रमन अरोड़ा के बेटे को HC से मिली अंतरिम राहत, 24 सितंबर तक नहीं होगी गिरफ्तारी

    comedy show banner
    comedy show banner