Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमृतसर में नशे का टीका लगाकर ई-रिक्शा चालक ने खोया होश, तस्वीरों में दिखाई दी बेसुध हालत

    By Vicky KumarEdited By: Deepika
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 12:17 PM (IST)

    इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें ई-रिक्शा चालक नशे का टीका लगाए धुत्त दिखाई दे रहा है। उसे बिल्कुल होश नहीं है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मोहकमपुरा न्यू प्रीत नगर का है।

    Hero Image
    अमृतसर में नशे का टीका लगाए हुए ई-रिक्शा चालक की तस्वीरें वायरल। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब में नशा लगातार नासूर बनता जा रहा है। सख्ती के बावजूद आए दिन नशे में धुत्त लड़के-लड़कियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं अब हलका पूर्वी के अधीन आते इलाका मोहकमपुरा न्यू प्रीत नगर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ई-रिक्शा चालक नशे का टीका लगाए धुत्त पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही ई-रिक्शा की वीडियो

    ई-रिक्शा के हैंडल पर सिर रखे युवक को कोई उठाने की कोशिश भी कर रहा है तो यह प्रयास नाकाम साबित हो रहा है। ई-रिक्शा की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी मकबूलपुरा से वीडियो वारयल हुआ था, जिसमें एक लड़की नशे में धुत्त दिखाई दी थी। लड़की नशे में इतनी धुत्त थी कि एक कदम भी चल नहीं पा रही थी। वहीं इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हलका पूर्वी की विधायक जीवन जोत कौर ने उसे नशा छुड़ाओं केंद्र में दाखिल करवाया था।

    काम नहीं आ रहे पुलिस के सर्च अभियान, नाममात्र हुई रिकवरी

    हालांकि पंजाब पुलिस समय-समय पर ऐसे इलाकों में सर्च अभियान चलाती है, जो नशे के लिए काफी बदनाम है। मोहकमपुरा, मकबूलपुरा व अन्य इलाकों में पुलिस ने कई बार सर्च अभियान चलाया है। मगर इसमें पुलिस सिर्फ नशा बेचने वालों कारिंदों को ही पकड़ पाई है। वहीं इस दौरान रिकवरी भी केवल नाममात्र ही हुई है। अभी तक कोई बड़ी मछली नहीं पकड़ी गई है। पुलिस की सर्च के बाद इन इलाकों में नशा फिर से बिकने लगता है। पुलिस के सर्च अभियान भी किसी काम नहीं आ रहे हैं और यह समस्या बढ़ती जा रही है।

    यह भी पढे़ंः- Sanskarshala: प्रिंसिपल भूपिंदरपाल मंड बोले, अभिभावकों व बुजुर्गों से जरूर साझा करें बेहतरीन तकनीक का ज्ञान

    यह भी पढे़ंः- Chhath Puja 2022: 28 अक्टूबर से शुरू होगा सूर्य देव की उपासना का महापर्व, अभी से जान लें व्रत के जरूरी नियम