Gagandeep Singh: 'गद्दार' गगन को ISI ने जासूसी के लिए दिए थे लाखों रुपये, सेना के ठिकानों की साझा की थी जानकारी
तरनतारन में गिरफ्तार जासूस गगनदीप सिंह से पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक यूट्यूबर ने उसे आईएसआई एजेंटों से मिलवाया था। गगन ऑपरेशन सिंदूर में विफल रहा था और उसे आईएसआई से 6.5 लाख रुपये मिले थे। उसके खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला से भी संबंध थे। खुफिया एजेंसियां अब यूट्यूबर पर नजर रख रही हैं जिसके पास आईएसआई की साजिश की जानकारी होने का संदेह है।

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए जासूस गगनदीप सिंह उर्फ गगन (Pakistani Spy Gagandeep Singh) ने पूछताछ के दौरान कुछ ऐसे राज उगले हैं, जिसके बाद खुफिया एजेंसियों ने शहर से संबंधित एक यूट्यूबर को रडार पर लिया है। विदेश के कई चक्कर लगा चुके उक्त यूट्यूबर ने ही गगन को पाकिस्तान से संबंधित आईएसआई एजेंट राणा व सिकंदर से मिलवाया था।
गगन से पूछताछ के आधार पर यह सामने आया है कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान अमृतसर शहर से संबंधित दो वीडियो क्लिप पाकिस्तान भेजने में विफल रहा था, जिसके बदले उसे आईएसआई की नाराजगी भी झेलनी पड़ी। तरनतारन के मोहल्ला रोड़ूपुरा निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगन के पिता से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। जासूस के परिवार से संबंधित चार सदस्यों के बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा चुकी है।
देश से संबंधित शहरों व सेना के ठिकानों की जानकारी साझा करने के बदले आईएसआई ने करीब साढ़े छह लाख रुपये जासूस को मुहैया करवाए गए थे। गूगल पे से एक लाख 20 हजार व मनी ट्रांसफर से करीब चार लाख की राशि विभिन्न देशों से भेजी गई थी। खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ जासूस गगन के चार वर्ष से संबंध थे। चावला ने गगन को इस्लाम धर्म की काफी जानकारी भी मुहैया करवाई थी, ताकि वह पाकिस्तान में आकर आईएसआई से संबंधित अन्य दिग्गजों के साथ घुल-मिल सके।
चावला ने गगन को पाकिस्तान आने का न्यौता भी दिया था। पुलिस की जांच के दौरान गगन ने जो राज उगले, उसके माध्यम से आईएसआई के कई नापाक मंसूबों पर पानी फेरने के लिए खुफिया एजेंसियां चौकस हो चुकी हैं। तरनतारन से संबंधित यूट्यूबर की सरगर्मी पर कई दिनों से नजर रखी जा रही है।
समझा जाता है कि कानून व्यवस्था को खतरा पैदा करने के लिए आईएसआई द्वारा जो टारगेट दिए गए थे, उसकी पूरी जानकारी उक्त यू-ट्यूबर के पास है। छह दिन का रिमांड खत्म होने के बाद जासूस गगन को सोमवार को अदालत समक्ष पेश किया जाएगा। एसएसपी अभिमन्यु राणा का कहना है कि जासूस से की जा रही पूछताछ के मामले में मीडिया को अभी कोई जानकारी देना जरूरी नहीं है। जांच पूरी होते ही पूरी रिपोर्ट डीजीपी कार्यालय को दी जानी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।