Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरकत से बाज न आया पाक, भारतीयों के जश्‍न में नाचे पाकिस्‍तानी तो बरसाए डंडे, अटारी पर झुकाया झंडा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Aug 2019 01:43 PM (IST)

    पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत के स्‍वतंत्रता दिवस पर भी अपनी अपनी नापाक हरकत दिखाने से बाज नहीं आया। उसने अटारी बॉर्डर व सादकी बॉर्डर पर गलत हरकतें कीं।

    हरकत से बाज न आया पाक, भारतीयों के जश्‍न में नाचे पाकिस्‍तानी तो बरसाए डंडे, अटारी पर झुकाया झंडा

    अमृतसर/फाजिल्का, जेएनएन। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने भारत के स्‍वतंत्रता दिवस पर भी अपनी नापाक हरकतें दिखाई। उसने अटारी वाघा बॉर्डर पर अपना राष्‍ट्रीय ध्‍वज आधा झुका दिया। दूसरी ओर फाजिल्‍का के सदकी बॉर्डर पर स्‍वतंत्रता दिवस समारोह चल रहा था। इस दौरान भारतीय दर्शक जश्‍न के दौरान झूम रहे थे तो पाकिस्‍तान की ओर वहां के दर्शक भी नाचने लगे। यह देख पाक रेंजर्स ने उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाघा में पाक ने झंडा नीचे कर भारत के खिलाफ विरोध जताया, नहीं बांटी गई मिठाई

    हुआ यह कि फाजिल्का के सादकी बॉर्डर पर करीब 25 हजार भारतीय देशभक्ति का जज्बा दिखा स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान वहां कार्यक्रम चल रहा था और भारतीय दर्शक झूम रहे थे तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी सीमा में खड़े हजारों की संख्या में वहां के नागर‍िक भी जोश में नाचने लगे। इस पर पाक रेंजरों  ने उन पर डंडे बरसाना शुरू कर दिए।

    यह भी पढ़ें: Independence Day अटारी बॉर्डर पर दिखा अद्भुत नजारा, वंदे मातरम् के घोष से पाक भी गूंजा

    समारोह के आयोजक व बॉर्डर एरिया विकास फ्रंट के प्रधान एलडी शर्मा ने बताया कि जब भारतीय कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गीतों पर कोरियोग्राफी पेश की जाती तो पाक नागरिक भी अपनी सीमा में खड़े हो जाते थे। उनको बैठाने के लिए पाक रेंजरों ने डंडे का प्रयोग किया।

    सादकी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी का नजारा।

    दूसरी ओर, वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान ने अपना झंडा नीचे कर भारत के प्रति विरोध जताया। भारत की तरफ से बीएसएफ के कमांडेंट एमके झा ने जब अपना राष्ट्रीय ध्वज लहराया तो उसी समय पाक रेंजर्स ने अपना राष्ट्रीय ध्वज नीचे कर लिया। बताया जाता है कि पाकिस्तान ने यह सब जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ किया। पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज वीरवार को पूरा दिन ही झुका रहा। 15 अगस्त को बीएसएफ के अधिकारियों ने पाक रेंजर्स को मिठाई नहीं दी, क्योंकि पाक रेंजर्स ने एक दिन पहले मनाए अपने स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएफ को मिठाई नहीं दी थी। इससे पहले ईद के मौके पर भी पाकिस्तान में बीएसएफ को मिठाई नहीं दी गई थी।

    यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में मां शादी के लिए ऑनलाइन साइट पर तलाशने लगी दूल्‍हा, फिर बेटे ने उठाया बड़ा कदम

    खेत में मिला गुब्बारों के साथ बंधा पाकिस्तानी झंडा

    उधर फिरोजपुर के सरहदी गांव कडमां के खेत से पाकिस्तानी गुब्बारों के साथ बंधा हुआ पाकिस्तान का झंडा मिला। संभावना है कि यह 14 अगस्त को पाकिस्तान के आजादी दिवस पर किसी ने गुब्बारों के साथ यह झंडा उड़ाया होगा। हवाओं के कारण यह भारतीय हिस्से में गिर गया। इस पर पाकिस्तान लिखा हुआ था। सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि इसमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जिससे इसे संदिग्ध स्थित से देखा जाए।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें