Amritsar: पाकिस्तान ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सीमा पर दिखा ड्रोन; BSF के जवानों ने फायरिंग कर मार गिराया
Amritsar News भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन एक बार फिर देखा गया है। ड्रोन की आवाज सुनकर जवानों ने फायर किए। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान खेतों से एक छोटा ड्रोन बरामद किया गया है। यह ड्रोन क्वाडकॉपटर डीजेआई माविक 3 क्लासिक चीन निर्मित है। संभावना है कि ड्रोन के साथ हेरोइन या अन्य सामग्री इस पार भेजी गई हो।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर सेक्टर के गांव चैन कलां में ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तान से इस ड्रोन की आवाज सुनकर जवानों ने फायर किए। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।
इस दौरान खेतों से एक छोटा ड्रोन बरामद किया गया है। यह ड्रोन क्वाडकॉपटर डीजेआई माविक 3 क्लासिक चीन निर्मित है। बल द्वारा अभी तलाशी अभियान जारी है। संभावना है कि ड्रोन के साथ हेरोइन या अन्य सामग्री इस पार भेजी गई हो।
Swift action against illicit activities, ensuring border security!
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) December 4, 2023
In a joint operation with BSF, @AmritsarRPolice recovered a drone DJI Mavic 3 Classic made in China used for cross-border smuggling from Village Chhan kalla, #Amritsar. pic.twitter.com/487qh0nP8h
पाक से आया था गुब्बारा
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। पंजाब के जिलों में आए दिन पाकिस्तानी ड्रोन भेजने की प्रक्रिया सामने आती रहती है। वहीं कुछ दिन पहले फिरोजपुर में पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद हुआ था। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे अपने कब्जे में ले जांच शुरू कर दी थी। साथ ही बीएसएफ द्वारा उस क्षेत्र में अन्य फोर्स लगाई गई और सर्च अभियान चलाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।