Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan के 45 ड्रोन घोल रहे थे Punjab की फिजा में जहर, स्पेशल सेल ने किया पर्दाफाश; हेरोइन की बड़ी खेप बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 05:30 AM (IST)

    Punjab News अमृतसर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने हेरोइन तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एसएसओसी को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित हेरोइन की एक बड़ी खेप को कार में किसी तस्कर को देने के लिए जा रहा है। इसी आधार पर गांव मुरादपुरा में एसएसओसी की टीम ने नाकाबंदी कर दी

    Hero Image
    Pakistan के 45 ड्रोन घोल रहे थे Punjab की फिजा में जहर, स्पेशल सेल ने किया पर्दाफाश; हेरोइन की बड़ी खेप बरामद

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने हेरोइन तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से 12 किलो हेरोइन बरामद हुई है। आरोपित तस्कर की पहचान राहुल निवासी नारायणगढ़ छेहरटा के तौर पर हुई है। आरोपित अंतरराष्ट्रीय तस्कर रणजीत सिंह चीता के भाई श्रवण सिंह के संपर्क में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रवण सिंह इस समय अमेरिका में बैठा हुआ है और वह वहां पर बैठकर ही पंजाब में तस्करी के काम को अंजाम दे रहा है। तस्कर श्रवण सिंह के खिलाफ दो लाख रुपये का ईनाम भी घोषित है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एसएसओसी को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित हेरोइन की एक बड़ी खेप को कार में किसी तस्कर को देने के लिए जा रहा है। इसी के आधार पर गांव मुरादपुरा में एसएसओसी की टीम ने नाकाबंदी कर दी और उक्त आरोपित को एक कार में आते हुए रोका। जब उस कार की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 12 किलो हेरोइन बरामद हुई।

    ड्रोन के माध्यम से आई बड़ी खेप

    उन्होंने बताया कि यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से ही आई थी और श्रवण सिंह ने ही इसे राहुल के पास पहुंचाई थी। गिरफ्तार किया गया तस्कर इसी खेप को आगे देने के लिए जा रहा था।

    आरोपित तस्कर सरवन सिंह के संपर्क में था और उसी से हेरोइन मंगवाकर पंजाब में सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि तस्कर सरवन सिंह अंतरराष्ट्रीय तस्कर रणजीत सिंह चीता का भाई है। चीता जुलाई 2019 में आइसीपी बार्डर अटारी में कस्टम विभाग की तरफ से जब्त की गई 532 किलो हेरोइन की तस्करी का मास्टरमाइंड था, जिसे मई 2020 में गिरफ्तार किया गया था।

    इस मामले की एनआइए द्वारा जांच भी की जा रही है। एसएसओसी के एआइजी सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है और उसके संबंधों की जांच की जा रही है। जांच की जार ही है कि अब तक उसने कितनी खेपे मंगवाई है और तस्करों को सप्लाई की है। आरोपित तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी गई है। -विक्की कुमार 

    यह भी पढ़ें- Chandigarh: मल्टीनेशनल कंपनी के कर्मचारी की हादसे में टूटी टांग, MACT ने दिए 2.22 करोड़ रुपये मुआवजे के निर्देश

    comedy show banner
    comedy show banner