पाकिस्तान करवाएगा महाराजा रणजीत सिंह की समाधि का सौंदर्यीकरण, प्रकाश पर्व से पहले शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य
महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh) की समाधि का सुंदरीकरण और महारानी जिंद कौर (Maharani Jind Kaur) की समाधि पुनर्निर्माण कराने की घोषणा पाकिस्तान सरकार ने की है। महाराजा रणजीत कौर और महारानी जिंद कौर की समाधि पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है। यह निर्माण कार्य गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व (Prakash Parv) से पहले शुरू हो जाएगा।
गुरमीत लूथरा, अमृतसर। पाकिस्तान सरकार ने महाराजा रणजीत सिंह की लाहौर स्थित गुरुद्वारा डेरा साहिब परिसर में मौजूद समाधि का सुंदरीकरण करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार ने महाराजा की पत्नी रानी जिंद कौर की लाहौर में ही स्थित ध्वस्त समाधि का पुनर्निर्माण करने की भी घोषणा की है।
उक्त घोषणा पाकिस्तान के लहंदे पंजाब प्रांत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एवं पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश सिंह चावला ने की।
महाराजा की बरसी मनाने के दौरान की घोषणा
महाराजा की बरसी मनाने के दौरान पाकिस्तान के गुरुद्वारा पंजा साहिब में शनिवार को पहुंचे जत्थे के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि महाराजा की समाधि का सुंदरीकरण करके इसे वास्तविक स्थिति में फिर से बहाल किया जाएगा। उन्होंने रानी जिंद कौर की ध्वस्त समाधि को भी दोबारा से बनाने की घोषणा की।
लाहौर से 35 किमी दूर है रानी जिंद कौर की समाधि
उन्होंने कहा कि सदियों पुरानी दो एकड़ जमीन में फैली रानी जिंद कौर की समाधि लाहौर से 35 किलोमीटर दूर कस्बा शेखपुरा में थी। इसे एक दशक पहले मुस्लिम समुदाय ने ध्वस्त करके यहां मदरसा खोल दिया था।
उक्त जगह को मुस्लिम भाईचारे से खाली करवाकर इसे दोबारा निर्मित करने के लिए इवैक्यूई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) यानि ओकाफ बोर्ड के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Punjab Politics: 'बाजवा का शरीर कांग्रेस में पर दिल भाजपा के लिए...', वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने साधा निशाना
शहजादी बंबा ने बनवाई थी समाधि
रमेश सिंह चावला ने कहा कि ओकाफ बोर्ड ने निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने का काम शुरू कर दिया है। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले नवंबर 2024 तक इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रानी जिंद कौर की समाधि रानी की पोती एवं महाराजा दलीप सिंह की बेटी शहजादी बंबा ने बनवाई थी। उन्होंने बताया कि गुज्जरांवाला में शेर-ए-पंजाब रणजीत सिंह की पैतृक हवेली की सजावट व पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।