Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Politics: 'बाजवा का शरीर कांग्रेस में पर दिल भाजपा के लिए...', वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने साधा निशाना

    आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर भी आरोप लगाया। हरपाल चीमा ने कहा कि भाजपा ने उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें न तो भाजपा का कोई डर है और न ही उन्हें भाजपा का ऑपरेशन लोटस तोड़ सकता है।

    By Inderpreet Singh Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 24 Jun 2024 09:10 AM (IST)
    Hero Image
    हरपाल चीमा ने प्रताप सिंह बाजवा पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के बयान 'आप' के 45 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं, पर पलटवार किया है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि कांग्रेस के नेता भाजपा के एजेंट है। बाजवा के बयान से साफ प्रतीत होता है कि उनका शरीर कांग्रेस में है पर दिल भाजपा के लिए धड़कता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के इंपैक्ट प्लेयर- हरपाल चीमा

    हरपाल चीमा ने कहा कि वह कांग्रेस में भाजपा के इंपैक्ट प्लेयर की तरह हैं। वह कांग्रेस में रहकर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाजवा अपने घर की 12 सीढ़ियां चढ़कर खुद कभी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उनके घर पर पहले से ही भाजपा का झंडा मौजूद है।

    चीमा ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस की केंद्रीय लीडरशिप कहती है कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ काम कर रही है। उसने सत्ता का दुरुपयोग कर पिछले 10 सालों में आधा दर्जन से ज्यादा चुनी हुई विपक्षी पार्टियों की सरकारों को गिराया, वहीं, बाजवा भाजपा के इन संविधान विरोधी कार्यों का पंजाब में समर्थन कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Amritsar News: मंदिर में रोती बिलखती मिली 11 महीने की बच्ची, जब तक पुलिस घरवालों को तलाशती हो गई अनहोनी

    'भाजपा का कोई डर नहीं'

    चीमा ने कहा कि हम कांग्रेस की केंद्रीय लीडरशिप को बाजवा के इस बयान की सूचना देंगे और उन्हें बाजवा जैसे नेताओं से सावधान करेंगे। भाजपा को भी नसीहत देते हुए चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अरविंद केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं। उन्हें न तो भाजपा का कोई डर है और न ही उन्हें भाजपा का ऑपरेशन लोटस तोड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: 'काम के आधार पर नहीं, अफसरशाही के दम पर वोट मांग रही थी आप', बाजवा और मजीठिया ने AAP पर साधा निशाना