Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terrorist Attack: पंजाब में पुलिस अलर्ट मोड पर, स्पा सेंटरों, सैलून और रेस्टोरेंट पर छापे; पूछताछ जारी

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 02:11 PM (IST)

    श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और वह अलर्ट मोड पर है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों और लोगों पर पैनी ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहलगाम हमले के बाद पंजाप बुलिस अलर्ट मोड पर

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस ने अपने-अपने जिलों को सुरक्षा के नजरिए से सील कर दिया है।

    बाहरी राज्यों या अन्य शहरों से आने वाले वाहनों और लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। यही नहीं खासकर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए शरणस्थल रेस्टोरेंट, स्पा सेंटर और सैलून पर पुलिस धड़ाधड़ छापामारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम करने वालों से पूछताछ

    यहां काम करने वालों से पूछताछ की जा रही है। उनके आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी चेक किए जा रहे हैं। यही नहीं, संदिग्धों को पुलिस की एप्लिकेशन पायस (पंजाब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम) पर भी चेकिंग की गई।

    खुफिया विभाग से मिली थी हिदायत

    पुलिस के खुफिया विभाग की तरफ से सीपी अमृतसर को हिदायतें मिलीं थी कि शहर में चलने वाले रेस्टोरेंट, स्पा सेंटर और सैलून पर तलाशी अभियान चलाया जाए ताकि वहां काम करने वाले लोगों की पहचान हो सके।

    इसके बाद सीपी की अगुआई में रंजीत एवेन्यू और सिविल लाइन के 24 स्पा सेंटरों, 12 रेस्टोरेंट और 52 सैलून पर छापामारी की गई। वहां काम करने वाले लोगों की पहचान की गई। खासकर पायस पर उनके चेहरों को मिलाया गया।

    हुक्का परोसे जाने पर काबू

    इस दौरान दो रेस्टोरेंट पर हुक्का बार परोसे जा रहे थे।पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान गुरु नानकपुरा की गली नंबर सात निवासी नीरज सहोता और ब्लाइंट टाइकर नाम के रेस्टोरेंट पर छापामारी कर जगबीर के रूप में बताई है।

    वहां से चार हुक्के व फ्लेवर बरामद किया गया है। अन्य रेस्टोरेंट से पुलिस ने हुसैनपुरा निवासी रवि चौरसिया, बटाला रोड निवासी शुभम महाजन को भी हुक्का बार चलाने के आरोप में काबू किया है।

    यह भी पढ़ें- Amritsar News: 20 दिन बाद ट्रेड लाइसेंस पोर्टल शुरू, 1 मई से डिफॉल्टरों पर 25% जुर्माना लगेगा