Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका से डिपोर्ट 116 भारतीयों में से चार एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार, AAP नेता की हत्या समेत कई मामलों में है वाटेंड

    अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 116 भारतीयों में से 4 वांछित अपराधियों को अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। इनमें आप नेता की हत्या के आरोपी घोषित अपराधी और एक छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोपी शामिल है। वहीं 112 लोगों को लेकर अमेरिका का तीसरा सैन्य विमान अमृतसर पहुंच गया। इसमें 10 बच्चे और 23 महिलाएं भी शामिल हैं।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 16 Feb 2025 10:49 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका से आते ही चार वांटेड अपराधी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। इंसाफ करने तक कानून किसी का पीछा नहीं छोड़ता, यह कहावत शनिवार रात्रि अमृतसर के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चरितार्थ होती दिखी जब अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 116 भारतीयों में से चार ‘वांटेड’ लोगों को पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये लोग सजा से बचने के लिए देश की सीमा के बाहर भाग गए थे परंतु इनका यह दांव नहीं चला। गिरफ्तार किए गए लोगों में आप नेता की हत्या के केस में राजपुरा के दो चचेरे भाई, लुधियाना का ‘घोषित अपराधी’ जिसके खिलाफ एलओसी जारी हो रखी है तथा दसवीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने व उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोपित शामिल हैं।

    112 लोगों को लेकर तीसरा विमान पहुंचा 

    शनिवार रात्रि दूसरी बार अमेरिका से भेजे गए 116 भारतीयों को विमान में फिर से हथकड़ियां-बेड़ियां लगाई गईं जो इन लोगों को अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान से उतारने से पहले हटाई गईं। इस बार केवल यह छूट रही कि महिलाओं व बच्चों के हाथ-पांव नहीं बांधे गए।

    इनमें तीन महिलाएं, एक बच्ची व एक बच्चा था। पांच फरवरी को पहली बार अमेरिका ने 104 भारतीय डिपोर्ट किए थे जिन्हें हथकड़ियों व बेड़ियों में बांधकर भेजने पर हंगामा मच गया था। अमेरिका का तीसरा विमान 112 भारतीयों को लेकर रविवार देर रात अमृतसर पहुंचा। 

    इस विमान में 89 पुरुष व 23 महिलाएं तथा 10 बच्चे व चार बच्चियां होंगी। इनमें हरियाणा के 44 लोग, गुजरात के 33, पंजाब के 31, उत्तर प्रदेश के दो, हिमाचल व उत्तराखंड का एक-एक नागरिक शामिल हैं।

    झगड़े में तलवारों से काट डाला था आप नेता को

    वर्ष 2023 में 25 जून की रात बाइक सवारों ने राजपुरा की थोक सब्जी मंडी के पास रेहड़ी लगाने वाले गुरमीत शर्मा से आम खरीदे थे। कुछ आम खराब निकलने पर रेहड़ी वाले से बहस करते हुए उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिए थे।

    मंडी में ही फ्रूट की फड़ी लगाने वाला गांव मंडौली निवासी सच्चइंद्र सिंह बीच-बचाव करने आया तो आरोपितों ने उसे भी थप्पड़ मार दिया था। सच्चइंद्र ने गांव नीलपुर निवासी अपने रिश्तेदार आप समर्थक स्वर्ण सिंह को बुला लिया था। आरोपितों ने भी फोन करके अपने साथियों को बुला लिया था।

    दोनों पक्षों में बहस के बाद मामला शांत हो गया था। बाद में हाथों में आरोपितों ने स्वर्ण सिंह पर तलवारों से हमला कर दिया था। घायल स्वर्ण सिंह की इलाज के समय मौत हो गई थी। पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था जिनमें संदीप व प्रदीप भी शामिल थे।

    20 लाख रुपये देकर भेजा अमेरिका

    सिटी राजपुरा प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि हत्या के केस में नामजद संदीप व प्रदीप को रविवार को जज के सामने पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। इस केस में इन आरोपितों का एक साथी बिल्ला घटना के कुछ समय बाद बैंगलुरु एयरपोर्ट से विदेश भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया था।

    राजपुरा के विकास नगर के रहने वाले संदीप व प्रदीप के परिवार ने इन दोनों को हत्या के केस में फंसाने का आरोप लगाया है। परिवार ने बताया कि एजेंट को एक करोड़ 20 लाख रुपये देकर दोनों भाइयों को अमेरिका भेजा गया था। पैसा एकत्रित करने के लिए तीन किल्ले जमीन भी बेच दी थी।

    एजेंट ने उस समय कहा था कि मैं बिल्कुल लीगल तरीके से इन्हें अमेरिका भेजूंगा पर उसने डंकी रूट से भेजा। लुधियाना के गुरविंदर के खिलाफ जारी है एलओसी अमेरिकी विमान से डिपोर्ट लुधियाना के गांव ससरली के गुरविंदर सिंह को भी अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरते ही पकड़ लिया गया था।

    उसके खिलाफ लुधियाना व फरीदकोट में लूटपाट के तीन पर्चे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ एलओसी जारी करवा रखी है। पुलिस से बचने के लिए मौका मिलते ही गुरविंदर डंकी रूट से अमेरिका फरार हो गया था।

    दसवीं की छात्रा को रास्ते में रोककर साहिल ने की थी छेड़छाड़

    हरियाणा के पिहोवा के डेरा पूर्ण नाथ के निवासी साहिल वर्मा पर 14 मई 2022 को दसवीं की छात्रा से छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ था। साहिल ने छात्रा का रास्ता रोककर उससे छेड़छाड़ की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

    गिरफ्तारी से बचने के लिए मामला दर्ज होने के 4-5 दिन बाद वह 38 लाख रुपये देकर विदेश भाग गया है। वह इटली में दो वर्ष रहा। फिर डंकी रूट से अमेरिका में प्रवेश कर रहा था कि 25 जनवरी पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।

    डिपोर्ट होकर जैसे ही साहिल विमान से उतरा तो उसे गिरफ्तार करने के लिए पिहोवा के पुलिस उपनिरीक्षक जान पाल, महिला एएसआइ व उपनिरीक्षक की टीम एयरपोर्ट पर तैयार खड़ी थी। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें- 112 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिका का तीसरा विमान, हरियाणा सरकार ने लोगों के लिए भेजी बस