US Immigration: 112 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिका का तीसरा विमान, इस बार भी जंजीरों में जकड़े थे लोग
Indian Migrants Deportation अमेरिका से तीसरा विमान आज रात रविवार को 10 बजकर 05 मिनट पर विमान अमृतसर पहुंचा। 112 भारतीयों को लेकर विमान पहुंचा है जिनमें 89 पुरुष 23 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। कल पहुंचे विमान में 116 लोग सवार थे। सभी लोग बेड़ियों में जकड़े हुए थे। इससे पहले 5 फरवरी को 104 भारतीयों को वापस भेजा गया था।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। America Deports Indian Migrants अमेरिका की ट्रंप सरकार ने रविवार को तीसरा सैन्य विमान अमृतसर भेजा। विमान में कुल 112 अप्रवासी भारतीय थे। इस बार भी बच्चों व महिलाओं को छोड़कर पुरुषों को बेड़ियों में जकड़ कर भेजा गया था। डिपोर्ट किए गए लोगों में सात बच्चे भी शामिल हैं।
इनमें पंजाब के विभिन्न जिलों से 31 लोग हैं। वहीं हरियाणा के 44, गुजरात के 33, उत्तरप्रदेश के दो, हिमाचल का एक, उत्तराखंड का एक नागरिक शामिल है। पुरुषों की संख्या 89, बच्चे 10 व महिलाओं की संख्या 23 है।
विमान में आए प्रवासी भारतीय में पंजाब के अमृतसर जिले के चार गुरदासपुर के आठ, फिरोजपुर के तीन, पटियाला के दो मानसा के दो और लुधियाना के दो लोग शामिल हैं। दरअसल रात्रि 10:04 पर 112 भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमान अमृतसर एयरपोर्ट (US Immigration) पर लैंड हुआ।
इसके बाद विभिन्न जांच एजेंसी द्वारा उनसे पूछताछ की गई आवश्यक पूछताछ के बाद इन्हें डिनर करवाया गया। समाचार लिखे जाने तक यह लोग अभी एयरपोर्ट के भीतर ही हैं। पुलिस द्वारा इन्हें अपने वाहनों में बिठाकर घर पहुंचाया जाएगा। विशेष बात यह है कि रविवार को एयरपोर्ट पर इनके स्वजन नहीं पहुंचे थे। पुलिस की ओर से स्वजनों को बता दिया गया था कि वह इन्हें लेकर सीधे उनके घर तक पहुंच जाएंगे।
शनिवार को लाए गए युवकों के सिर पर नहीं थी पगड़ी
दरअसल, अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे अप्रवासी भारतीयों को वापस भेजा जा रहा है। बीते शनिवार को 116 लोगों को भारत भेजा गया था। महिलाओं-बच्चों को छोड़कर सभी पुरुषों को हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डाली गई थीं।
शनिवार को पांच घंटे की जांच पड़ताल के बाद इन लोगों को पुलिस की गाड़ियों के माध्यम से घरों तक पहुंचाया गया। इस दौरान सिख विमान से उतरे कुछ सिख युवकों के सिर पर पगड़ी नहीं थी। हालांकि इस संबंध में न तो प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं है कि उनके सिर पर पगड़ी क्यों नही थी और न ही उनके स्वजनों को।
हां यह जरूर है कि कुछ सिख चिल्लाते हुए बाहर निकले थे। उनके चिल्लाने के कारण भी स्पष्ट नहीं है। दरअसल, पुलिस द्वारा इन्हें मीडिया से दूर रखा गया था। इससे पूर्व पांच फरवरी को 104 अप्रवासी भारतीयों को भेजा गया था। इस प्रकार तीन समूहों में अब तक 377 लोगों को अमेरिका ने भारत भेजा है।
कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार इन लोगों की यथासंभव सहायता करेगी। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि हरियाणा सरकार की ओर से अपने लोगों को रिसीव करने के लिए कैदियों वाली बसें भेजीं। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज से उन्होंने कहा कि वे स्वयं ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं। उन्हें बढ़िया बसें भेजनी चाहिए थीं।
किस राज्य से कितने हुए डिपोर्ट
- हरियाणा- 44
- गुजरात- 33
- पंजाब- 31
- उत्तर प्रदेश - 2
- हिमाचल प्रदेश -1
- उत्तराखंड - 1
यह भी पढ़ें- 116 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिका का दूसरा विमान, कुछ देर में बाहर आएंगे लोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।