Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मक्कड़ बोले, ऑपरेशन ब्लू स्टार मीडिया कवरेज पर नहीं होगा प्रतिबंध

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2016 05:39 PM (IST)

    एक दिन पूर्व एसजीपीसी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की 32वीं बरसी पर श्री हरिमंदिर साहिब में मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी थी। इसे अब एसजीपीसी प्रधान ने वापस ले ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    जेएनएन, अमृतसर/लुधियाना । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने ऑपरेशन ब्लूस्टार की 32वीं बरसी (6 जून) पर श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा में किसी भी तरह की प्रेस कवरेज करने पर पाबंदी लगाने संबंधी खबरों से इन्कार किया है। उन्होंने ऐसी खबरों को अफवाह करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें तस्वीरें ः अॉपरेशन ब्लूस्टार: अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

    बता दें, रविवार को अमृतसर के जिला लोक संपर्क अधिकारी के माध्यम से एसजीपीसी द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव हरचरण सिंह का मानना है कि परिक्रमा में पत्रकार, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व टीवी चैनलों की उपस्थिति व दखलअंदाजी से सिख भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इसलिए वहां मीडिया कवरेज पर रोक रहेगी।

    पढ़ें : रोटी मांगने पर दिया गोबर, गुप्तांग में लगाया करंट

    शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अखंड पाठ आरंभ
    ऑपरेशन ब्लू स्टार की 32वीं बरसी के अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब में अखंड पाठ साहिब शुरू करवाया गया। अरदास भाई राजदीप सिंह ने की जबकि हुकमनामा ग्रंथी भाई जोगा सिंह ने लिया। कौम के नाम संदेश देते हुए ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि जून 1984 की घटना को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

    ये भी पढ़ें : एक बीमारी जो महिलाओं में करती है तीन गुना अधिक मार

    शहीदों की याद में एसजीपीसी द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ करवाए गए हैं, जिनका भोग छह जून को पड़ेगा। एसजीपीसी के सदस्य भाई मंजीत सिंह ने भी संगत को संबोधित किया।