Lok Adalat in Mohali: आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, मोहाली में बनाए गए 14 बैच
Lok Adalat in Mohali लोक अदालत में लंबित मामलों के साथ-साथ पूर्व मुकदमेबाजी के मामले भी सादे कागज पर आवेदन दाखिल कर दाखिल किए जा सकते हैं। लोक अदालत में मामलों का निर्णय संबंधित पक्षों की आपसी सहमति से होता है और यह निर्णय अंतिम होता है।

मोहाली, जागरण डिजिटल डेस्क। मोहाली में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में जिले में लगाए जाने वाले लोक अदालत में कई बैंच बनाए गए है ताकि मामलों का निपटारा ज्यादा से ज्यादा हो सके।
इस बारे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बलजिंदर सिंह ने बताया कि लोक अदालत को लेकर जिले में 19 बैंच बनाए गए है। जिसमें मोहाली में 14 बैंच, खरड़ में 3 और डेराबस्सी में 2 बैंच बनाए गए है। जिनमें कुल 14082 प्रकरण सुनवाई के लिए रखे गए हैं। इनमें से 9516 मुकदमेबाजी हैं और 4566 मामले अदालतों में लंबित हैं। लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को सस्ता और त्वरित न्याय दिलाना है।
आपसी सहमति से होता है लोक अदालत का निर्णय
लोक अदालत में लंबित मामलों के साथ-साथ पूर्व मुकदमेबाजी के मामले भी सादे कागज पर आवेदन दाखिल कर दाखिल किए जा सकते हैं। लोक अदालत में मामलों का निर्णय संबंधित पक्षों की आपसी सहमति से होता है और यह निर्णय अंतिम होता है। इस फैसले के खिलाफ कोई अपील या समीक्षा दायर नहीं की जा सकती है। पक्षकारों द्वारा खर्च की गई कोर्ट फीस भी वापस कर दी जाती है।
लोक अदालत में होती है इन मामलों की सुनवाई
लोक अदालत में सभी मनमाना आपराधिक मामले, चेक बाउंस मामले, बैंक वसूली मामले, वैवाहिक विवाद, एमएसीटी मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली और पानी के बिल, राजस्व विभाग से संबंधित और हर विभिन्न नागरिक मामलों पर विचार किया जाएगा।
संदीप जाखड़ ने वाटर वर्क्स के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
दीवानखेड़ा में बन रहे वॉटर वर्क्स के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने विधायक संदीप जाखड़ गांव पहुंचे। इस अवसर पर संदीप जाखड़ ने बताया कि बीते सालों में जब भी वे दीवान खेड़ा में आते थे तो यहां के लोगो की एक ही मुख्य मांग होती थी कि गांव में आबादी बढ़ने के कारण पीने के पानी की काफी दिक्कत है जिसे जरूर हल करवाया जाए। उन्होंने गांववासियों से यह वादा किया था कि उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा। करीब 1 माह के अंदर वाटर वर्क्स को शुरू करने के पश्चात विभाग द्वारा इसे गांव वासियों को सौंप दिया जाएगा।
सभी से अपील करते हुए विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि गांववासी मात्र अपने स्तर पर जांचते जरूर रहे कि ठेकेदार द्वारा चल रहे विकास कार्यों मे कोताही तो नही की जा रही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इलाका वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पिछली सरकार में संदीप जाखड़ के प्रयासों से अनेकों विकास कार्य शुरू करवाए गए थे, परंतु प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद यह कार्य एक बार ठप हो गए थे, लेकिन कुछ समय पूर्व ही इन्हीं विकास कार्यों को विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से एक बार पुनः शुरू करवा दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।