Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 साल से फरार खालिस्तान समर्थक आतंकी मंगत सिंह दबोचा गया; अमृतसर के गांव में छिपा बैठा था

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 02:54 PM (IST)

    पंजाब (Punjab News) के अमृतसर में उत्तर प्रदेश एटीएस ने 30 साल से छिपे खालिस्तान समर्थक आतंकी मंगत सिंह को गिरफ्तार किया है। आतंकी अमृतसर देहात के टिमोवाल गांव में छिपा हुआ था। उसके खिलाफ हत्या हत्या प्रयास टाडा एक्ट और डकैती के मामले दर्ज हैं। सरकार ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹25000 का इनाम भी घोषित कर रखा था।

    Hero Image
    30 साल से फरार चल रहा खालिस्तान समर्थक आतंकी मंगत सिंह गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। Punjab News: उत्तर प्रदेश एटीएस ने अमृतसर में छिपकर बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकी मंगत सिंह को वीरवार गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपित पिछले 30 साल से छिपा हुआ था। आतंकी अमृतसर देहात के टिमोवाल गांव में छिपकर बैठा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले

    उत्तर प्रदेश एटीएस को जब सूचना मिली, तो उन्होंने अमृतसर देहात पुलिस के साथ संपर्क किया और उक्त क्षेत्र में छापामारी की। धरपकड़ के बाद भी आरोपित अपनी पहचान छुपाता रहा और पुलिस को गुमराह भी करता रहा। जांच में सामने आया है कि आतंकी मंगत सिंह खालिस्तानी कमांडो फोर्स का सदस्य रह चुका है। आरोपित के खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास टाडा एक्ट और डकैती के मामले दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- गलती से पाकिस्तान सीमा में BSF जवान ने कर दी एंट्री, पाक रेंजर्स ने पकड़ा

    आरोपित मंगत सिंह के खिलाफ 1993 में टाडा एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया था हालांकि, 2 साल के बाद कोर्ट से आरोपी को जमानत मिल गई। कोर्ट से जमानत मिलते ही खालिस्तानी समर्थक आतंकी मंगत सिंह फरार हो गया।

    30 सालों से फरार था मंगत सिंह

    जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार उसे तलाशती रही। फिलहाल एटीएस यह पता लगाने में जुटी है कि मंगत सिंह पिछले 30 साल से किन-किन जगहों पर छिपता आ रहा था और वह किस तरह की गतिविधियों में शामिल था। इसको लेकर एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगत सिंह की गिरफ्तारी पर सरकार ने ₹25000 का इनाम भी घोषित कर रखा था।

    यह भी पढ़ें- Srinagar Flights Cancel: पहलगाम आतंकी हमला, पर्यटकों में डर का माहौल; श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट्स की टिकटें कैंसिल