Srinagar Flights Cancel: पहलगाम आतंकी हमला, पर्यटकों में डर का माहौल; श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट्स की टिकटें कैंसिल
पहलगाम (Pahalgam Terrorists Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर जाने वाले यात्रियों में डर का माहौल है। चंडीगढ़ से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानों में बड़ी संख्या में यात्रियों ने अपनी टिकट रद्द करवा दी हैं। वहीं श्रीनगर से चंडीगढ़ आने वाली उड़ानें पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही हैं। यात्रियों का कहना है कि आतंकवादी घटनाओं की वजह से मन में संशय है।

विकास शर्मा, चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terrorists Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर जाने वाले यात्रियों में नाराजगी और डर साफ दिखाई दे रहा है। गुरुवार की सुबह चंडीगढ़ से श्रीनगर (Srinagar Flights Cancel) के लिए निर्धारित दोनों इंडिगो उड़ानों में बड़ी संख्या में यात्रियों ने अपनी टिकट रद करवाई। वहीं, दूसरी ओर श्रीनगर से चंडीगढ़ आने वाली उड़ानें फिर भी पूरी क्षमता के साथ संचालित होती रहीं।
यात्रियों ने कैंसिल कराई टिकट
चंडीगढ़ से सुबह 9.45 बजे उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6056 में 180 यात्री सीटों में से 125 ने यात्रा की पुष्टि की, जबकि 55 यात्रियों ने टिकट रद करवा दिए। दोपहर 1.05 बजे उड़ान भरने मारने वाली दूसरी इंडिगो फ्लाइट 6E 6871 में कुल 180 सीटों में से 140 यात्रियों की उपस्थिति दर्ज हुई, जबकि 40 यात्रियों ने डर और अनिश्चितता के चलते टिकट कैंसिल करा दी।
यह भी पढ़ें- गलती से पाकिस्तान सीमा में BSF जवान ने कर दी एंट्री, पाक रेंजर्स ने पकड़ा
वहीं, श्रीनगर से चंडीगढ़ के लिए दोपहर 12.05 बजे चलने वाली इंडिगो फ्लाइट 6ई 6015 तथा शाम 4.05 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6ई 229 में यात्रियों की संख्या पूरी क्षमता पर देखी गई।
अभी श्रीनगर जाने से लग रहा है डर
जिन यात्रियों ने टिकट रद्द कराए, वे सफर रोकने का कारण सुरक्षा स्थिति को मानते हुए बता रहे हैं कि पहलगाम-श्रीनगर मार्ग पर आतंकवादी घटनाओं के चलते मन में लगातार संशय बना हुआ है। एक वरिष्ठ यात्री ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि हमें यात्रा करनी थी, लेकिन सुरक्षा के अभाव में मन नहीं माना, टिकट कैंसिल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
कुंभ मेले की तरह न हो यात्रियों से ठगी
एयर इंडिया के रिटायर्ड स्टेशन हेड (चंडीगढ़ क्षेत्र) एमआर जिंदल ने बताया कि लोग परेशान और डरे हुए हैं, इसलिए सरकार को चाहिए कि वह विमानन कंपनियों के किराए पर पूरी नजर रखें, ताकि फलेक्सी फेयर लागू होने की वजह से विमानन कंपनियां लोगों की जेब पर डाका न डाले।
उन्होंने कहा कि टिकट कैंसिल से यकीनन विमानन कंपनियों को नुकसान होगा, लेकिन वह इस नुकसान की भरपाई श्रीनगर से आने वाले यात्रियों से न करें। उन्होंने बताया कि इससे पहले कुंभ दौरान भी चंडीगढ़ से लखनऊ का किराया विमानन कंपनियों ने पांच गुणा बढ़ा दिया था। ऐसा इस स्थिति में न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।