Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: गुरदासपुर में फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक से लिया 11 लाख का लोन, आरोपी फरार; पुलिस जांच जारी

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 06:12 PM (IST)

    अमृतसर में कैंटोनमेंट पुलिस ने अमृतपाल सिंह नामक व्यक्ति को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 11 लाख रुपये का कार लोन लेने के आरोप में नामजद किया है। बैंक मैनेजर शौर्य गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड जमा किए थे। पुलिस को आशंका है कि इस अपराध में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक से लिया लोन

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना कैंटोनमेंट की पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों पर 11 लाख का कार लोन करवाने के मामले में जिला गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक निवासी अमृतपाल सिंह को नामजद किया है।आरोपित अभी फरार है।

    जांच करने पर पता चला कि आरोपित द्वारा जो दस्तावेज बैंक में जमा करवाए वह भी फर्जी है। अब आरोपित तक पहुंचना पुलिस और बैंक के लिए सिरदर्द बना हुआ है। एएसआई जोगिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित का पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नावल्टी चौक स्थित एक बैंक के मैनेजर शौर्य गुप्ता ने बताया कि वह बैंक में पिछले कई सालों से कार लोन मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं। कुछ साल पहले गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक निवासी अमृतपाल सिंह उनके पास कर्ज पर कार खरीदने पहुंचा था। आरोपित द्वारा दिए दस्तावेजों के आधार पर उसे ग्यारह लाख रुपये का कार लोन अदा कर दिया गया था। लेकिन कार मिलने के बाद आरोपित ने कार की किश्तें नहीं भरीं।

    जब बैंक ने अपने स्तर पर आरोपित का घर और पता ठिकाना पता करने का प्रयास किया तो बताए गए पते पर किसी अमृतपाल सिंह का निवास नहीं था। इसके बाद बैंक ने दस्तावेज चेक किए तो पता चला कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, इंकम टैक्स रिटर्न इत्यादि फर्जी थे। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। जांच के बाद पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    उधर, पुलिस ने आशंका जताई है कि इस तरह के अपराध बैंक के चंद कर्मियों की मिलीभगत के साथ होते हैं। प्रदेश में एक बड़ा गिरोह जनता के पैसे (पब्लिक मनी) को आसानी से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चूना लगा रहा है। बैंक को इस संबंध में सख्ती करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- गुरदासपुर में BSF और ANTF ने संयुक्त अभियान चलाकर मोटर साइकिल सवार दो युवकों को दबोचा, 2 पिस्तौल बरामद