गुरदासपुर में BSF और ANTF ने संयुक्त अभियान चलाकर मोटर साइकिल सवार दो युवकों को दबोचा, 2 पिस्तौल बरामद
डेरा बाबा नानक में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त अभियान में दो युवकों को 2 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर डेरा बाबा नानक-फतेहगढ़ चूड़ियां मार्ग पर नाकाबंदी की गई थी। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन बीएसएफ जवानों ने उन्हें पकड़ लिया।

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के खुफिया विभाग व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स अमृतसर की टीम ने संयुक्त आप्रेशन के दौरान डेरा बाबा नानक फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को दो पिस्तौल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के खुफिया विभाग व बीएसएफ की 27वीं बटालियन ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ मिलकर गुप्त सूचना पर बीएसएफ की शाधां वाली पोस्ट पर पड़ते डेरा बाबा नानक -फतेहगढ़ चूड़ियां मार्ग पर नाकेबंदी की थी। इस दौरान टीवीएस कंपनी के मोटरसाइकिल पर सवार दो नौजवानों को रुकने का इशारा किया लेकिन उक्त नौजवानों ने भागने की कोशिश की।
इस दौरान संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ के जवानों ने मोटरसाइकिल चालकों को काबू कर लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनसे दो पिस्टल बरामद किए गए। अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए नौजवान तरनतारन जिले से संबंधित है और इन नौजवानों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।