Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में BSF और ANTF ने संयुक्त अभियान चलाकर मोटर साइकिल सवार दो युवकों को दबोचा, 2 पिस्तौल बरामद

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 03:48 PM (IST)

    डेरा बाबा नानक में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त अभियान में दो युवकों को 2 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर डेरा बाबा नानक-फतेहगढ़ चूड़ियां मार्ग पर नाकाबंदी की गई थी। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन बीएसएफ जवानों ने उन्हें पकड़ लिया।

    Hero Image
    बीएसएफ और एएनटीएफ की गिरफ्त में दोनों आरोपी

    संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के खुफिया विभाग व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स अमृतसर की टीम ने संयुक्त आप्रेशन के दौरान डेरा बाबा नानक फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को दो पिस्तौल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के खुफिया विभाग व बीएसएफ की 27वीं बटालियन ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ मिलकर गुप्त सूचना पर बीएसएफ की शाधां वाली पोस्ट पर पड़ते डेरा बाबा नानक -फतेहगढ़ चूड़ियां मार्ग पर नाकेबंदी की थी। इस दौरान टीवीएस कंपनी के मोटरसाइकिल पर सवार दो नौजवानों को रुकने का इशारा किया लेकिन उक्त नौजवानों ने भागने की कोशिश की।

    इस दौरान संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ के जवानों ने मोटरसाइकिल चालकों को काबू कर लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनसे दो पिस्टल बरामद किए गए। अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए नौजवान तरनतारन जिले से संबंधित है और इन नौजवानों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- पठानकोट में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, इलाके में मचा हड़कंप