Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह से हटेगा NSA? आज खत्म हो रही है अवधि, पंजाब सरकार ने जारी नहीं किए नए आदेश

    खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर लगे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून हटाने की तैयारी चल रही है। बता दें कि अमृतपाल और उसके साथियों पर लगा NSA आज समाप्त हो रहा है। कानून के मुताबिक किसी पर दो साल से अधिक एनएसए नहीं लगाया जा सकता है। फिलहाल खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 23 Mar 2025 08:59 AM (IST)
    Hero Image
    अमृतपाल सिंह से NSA हटाने की तैयारी (File Photo)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) से एनएसए हटाने की तैयारी की जा रही है। दो साल पहले गिरफ्तार किए और डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल और उसके दो साथी पपलप्रीत सिंह और वरिंदर सिंह जौहल पर से 22 मार्च को एनएसए समाप्त हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक अवधि बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं किया जा सका है। अधिकारी इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं कि एनएसए बढ़ाया जाएगा या नहीं। क्योंकि कानून विशेषज्ञों का कहना है कि दो साल से अधिक एनएसए नहीं लगाया जा सकता। सरकार इसी बात को लेकर मंथन में लगी है।

    हाईकोर्ट में विचाराधीन है ये केस

    बता दें अमृतपाल सिंह और उसके उक्त दो साथियों को यहां अमृतसर लाने के लिए हाईकोर्ट में केस विचाराधीन है। जिसकी सुनवाई भी 25 मार्च को होनी तय है। अमृतपाल सिंह के सात साथियों को अमृतसर देहात पुलिस 21 मार्च को असम की डिब्रूगढ़ जेल से यहां लेकर पहुंची थी।

    आरोपितों की पूछताछ के बाद पुलिस ने कोटकपुरा के पंजगराइय़ां गांव निवासी अमनदीप सिहं को भी गिरफ्तार किया है। अमनदीप सिंह भी अजनाला थाने पर हमला करने वालों का सहयोगी थी। जिसमें एसपी जुगराज सिंह सहित कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए थे।

    अमृतपाल के साथियों पर से हटाया गया NSA

    बीते दिनों, डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के सात साथियों को पुलिस अमृतसर ले आई थी। अभी अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह डिब्रूगढ़ जेल में ही रहेंगे। इनमें भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके, दलजीत सिंह कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह, जीत सिंह, हरजीत सिंह और विक्रमजीत सिंह शामिल है। इन लोगों पर पंजाब सरकार द्वारा लगाया गया एनएसए खत्म कर दिया गया है। थाना अजनाला की पुलिस इन्हें यहां लाकर पूछताछ करेगी।

    23 फरवरी 2023 को किया था अजनाला थाने पर हमला

    उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी 2023 को थाना अजनाला में खालिस्तानी समर्थक व सांसद अमृतपाल सिंह ने अपने साथी को छुड़वाने के लिए हमला कर दिया था। इस हमले में एसपी जुगराज सिंह, एएसआई जतिंदर सिंह, पुलिस होमगार्ड का जवान सुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

    ये भी पढ़ें- 'जल्द ही जय हिंद के नारे लगाता दिखेगा', अमृतपाल सिंह पर भड़के सिमरनजीत मान; कहा- उसकी कोई पहचान नहीं

    ये भी पढ़ें- फरीदकोट के गुरप्रीत हत्याकांड में 12 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अमृतपाल सिंह और आतंकी अर्शदीप का नाम भी शामिल