Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपश्यना के बाद अमृतसर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पंजाब को लेकर तैयार करेंगे रणनीति; AAP विधायकों के साथ बैठक आज

    विपश्यना से लौटकर अरविंद केजरीवाल अमृतसर (Arvind Kejriwal in Amritsar) पहुंचे हैं। वह रविवार को पंजाब को लेकर रणनीति तैयार करेंगे और आप विधायकों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में केजरीवाल वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद पार्टी में फेरबदल कर सकते हैं। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक फेरबदल की घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है।

    By Nitin Dhiman Edited By: Prince Sharma Updated: Sun, 16 Mar 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    Punjab Politics: धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ अमृतसर पहुंचे अरविंद केजरीवाल (जागरण संवाददाता फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शनिवार को अमृतसर पहुंचे। होशियारपुर के योग केंद्र में विपश्यना के संपन्न होने के बाद केजरीवाल अमृतसर स्थित विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर के आवास पर पहुंचे।

    यहां कुछ देर विश्राम करने के बाद वह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा नेत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला के टुंडा तालाब स्थित आवास पर पहुंचे। केजरीवाल ने प्रो. चावला के आवास पर उनके साथ चाय पी और आधा घंटा औपचारिकता बातचीत की। केजरीवाल के साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल भी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिमंदिर साहिब में टेकेंगे माथा

    केजरीवाल रविवार को भी अमृतसर में रहेंगे। वह श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ व श्री रामतीर्थ में माथा टेकेंगे। बताया जा रहा है कि वह पार्टी विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे। 

    सूत्रों की मानें तो इस बैठक में केजरीवाल वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद पार्टी में फेरबदल कर सकते हैं। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक फेरबदल की घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है। 18 मार्च को लुधियाना में केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान एक रैली को संबोधित करेंगे।

    यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका, कोर्ट ने इस मामले में FIR दर्ज करने का दिया निर्देश

    दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद गए थे पंजाब

    पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिलीं। जबकि बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर दिल्ली की गद्दी पर विजयी पाई।

    चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल 5 मार्च को विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर विपश्यना केंद्र के लिए रवाना हुए थे। केजरीवाल पिछली बार भी इसी विपश्यना केंद्र पर गए थे। इससे पहले वे धर्मकोट, नागपुर और बेंगलुरु में कई विपश्यना सत्रों में जा चुके हैं। गौरतलब है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

    क्या होता है विपश्यना?

    बता दें कि विपश्यना एक प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है। इसका शाब्दिक अर्थ होता है, देखकर लौटना। इसमें हिस्सा लेने वाले लोग कुछ वक्त के लिए संचार प्रक्रिया से खुद को अलग कर लेते हैं। इस दौरान न तो वो किसी से संवाद स्थापित करते हैं। इसे आत्म शुद्धि और आत्म निरीक्षण का बेहतरीन ध्यान पद्धति के तौर पर माना गया है। बताया जाता है कि इसके माध्यम से तनाव से मुक्ति भी मिलती है।

    यह भी पढ़ें- 'गिरगिट हैं केजरीवाल, रोज नया रंग बदलकर...', गिरिराज सिंह ने AAP सुप्रीमो के लिए ऐसा क्यों कहा?