Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर एवेन्यू क्षेत्र में अवैध कामर्शियल इमारत का रातों-रात डाला लैटर,

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Dec 2021 11:40 PM (IST)

    कश्मीर एवेन्यू क्षेत्र में अवैध कामर्शियल निर्माण जोरों पर है।

    Hero Image
    कश्मीर एवेन्यू क्षेत्र में अवैध कामर्शियल इमारत का रातों-रात डाला लैटर,

    संस, अमृतसर: कश्मीर एवेन्यू क्षेत्र में अवैध कामर्शियल निर्माण जोरों पर है। रेजिडेंशियल एरिया होने के बावजूद इस क्षेत्र में पिछले लगभग तीन सप्ताह से ब्यूटी पार्लर एवं सपा सैलून बिल्डिग का निर्माण हो रहा है। क्षेत्र वासियों द्वारा इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर को पहले से की हुई है। निगम कमिश्नर के आदेश पर एमटीपी विभाग द्वारा कामर्शियल निर्माण को कई बार बंद करवाया, इसके बावजूद भी बीच-बीच में निर्माण जारी रहा। पिछली रातों-रात इस अवैध कामर्शियल बिल्डिग का लैंटर भी डाल दिया गया। देर रात्रि को एमटीपी विभाग के बिल्डिग इंस्पेक्टर परमजीत दत्ता अपने मुलाजिमों के साथ निर्माण को रुकवाने के लिए भी गए किंतु मौके पर ही शह औऱ भारी संख्या में लोग एकत्रित होने पर निर्माण जारी रहा। इसकी शिकायत भी निगम कमिश्नर को कर दी गई है। एमटीपी विभाग के अधिकारी ने कहा, बिल्डिग को करेंगे सील

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमटीपी विभाग के अधिकारी ने बताया कश्मीर एवेन्यू के रिहायशी क्षेत्र में रिहायशी नक्शा पास करवा कर कामर्शियल निर्माण किया जा रहा है। इसका पहले चालान भी काटा गया है। कई बार काम भी बंद करवाया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिग को सील किया जाएगा। सोनी ने वार्ड 49 के कटड़ा मोती राम में नए पार्क का उदघाटन किया

    वार्ड नंबर 49 के अंतर्गत इलाका कटड़ा मोती राम में 60 लाख रुपये की लागत से नए पार्क का उदघाटन किया। सोनी ने कहा कि चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 49 के लोगों से वादा किया था कि एक बढि़या पार्क का निर्माण किया जाएगा जिसको आज पूरा किया गया है। इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी, लखन शर्मा, परमजीत सिंह चोपड़ा, गौरव खन्ना, मनु महाजन, जसबीर रिकू, मंजीत सिंह बोबी, अबी पहलवान, गौरव भल्ला आदि मौजूद थे।