Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास कैसे पहुंचें? बस-ट्रेन या फ्लाइट कौन सा रास्ता है सबसे बेस्ट, पढ़ें सब कुछ

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 03:34 PM (IST)

    राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Soami Satsang Beas Headquarters) एक आध्यात्मिक संगठन है जिसके अनुयायी दुनिया भर के 90 देशों में फैले हुए हैं। इस लेख में हम आपको राधा स्वामी सत्संग ब्यास के मुख्यालय तक पहुंचने के सभी तरीकों के बारे में बताएंगे। आप रेल बस हवाई जहाज या निजी वाहन से भी राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Soami Satsang Beas Address) के मुख्यालय पहुंच सकते हैं।

    Hero Image
    डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास हेडक्वार्टर पहुंचने का सबसे बेस्ट तरीका क्या है?

    नितीश कुशवाहा, अमृतसर। डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Dera Radha Swami Satsang Beas) एक आध्यात्मिक संगठन है, जिसके अनुयायी अमेरिका, जापान, न्यूजीलैंड और स्पेन समेत 90 देशों में फैले हुए हैं। भारत के भी लगभग सभी प्रदेशों में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुयायी मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Dera Radha Soami Satsang Beas) की स्थापना 1891 में जैमल सिंह (Jaimal Singh) ने की थी। इसका हेडक्वार्टर अमृतसर और जालंधर के बीच ब्यास नदी के किनारे स्थित है। इसके प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) हैं। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है।

    अगर आप भी डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुयायी है तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस खबर में हम आपको डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के हेडक्वार्टर (Radha Soami Satsang Beas Address) पहुंचने के सभी रास्तों के बारे में बताने वाले हैं।

    कैसे पहुंचे डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के हेडक्वार्टर?

    डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Dera Radha Soami Satsang Beas) के हेडक्वार्टर पहुंचने के लिए कई तरीके हैं। आप यहां रेल, बस, प्लेन और निजी वाहन से आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- RSSB: भारत ही नहीं अमेरिका-जापान जैसे 90 देशों में बोलबाला, पढ़िए डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़ी खास बातें

    रेल के जरिए कैसे जाएं?

    अगर आप रेल की मदद से डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के हेडक्वार्टर (Dera Radha Soami Satsang Beas Headquarters) पहुंचना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे आसान रास्ता साबित होने वाला है। आप डायरेक्ट रेल की मदद से ब्यास जंक्शन पहुंच सकते हैं। ब्यास जंक्शन से महज कुछ ही दूरी पर राधा स्वामी सत्संग ब्यास का हेडक्वार्टर स्थित है।

    बस के जरिए ऐसे पहुंचे

    वहीं, अगर आप अपना सफर बस से तय करना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए काफी आसार रास्ता होने वाला है। आप बस की मदद से डायरेक्ट ब्यास बस स्टैंड पहुंच सकते हैं और यहां डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Dera Radha Soami Satsang Centre) के हेडक्वार्टर जा सकते हैं।

    प्लेन के माध्यम से भी कर सकते हैं यात्रा

    अगर आप अपनी यात्रा प्लेन के लिए जरिए करना चाहते हैं तब आपको थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप प्लेन के जरिए डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Dera Radha Soami Satsang Beas Amritsar) के हेडक्वार्टर पहुंचना चाहते हैं तो सबसे अपने आपको अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचना पड़ेगा। इसके बाद आपको अमृतसर बाईपास होते हुए ब्यास तक की यात्रा बस या प्राइवेट टैक्सी की मदद से करनी पड़ेगी।

    निजी वाहन से भी पहुंच सकते हैं राधा स्वामी सत्संग ब्यास

    वहीं, अगर आप निजी वाहन से यात्रा करना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट ब्यास नदी के किनारे राधा स्वामी सत्संग ब्यास के हेडक्वार्टर पहुंच सकते हैं। बता दें कि डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Dera Radha Soami Satsang Beas Accommodation) के हेडक्वार्टर अमृतसर और जालंधर के बीच में पड़ता है। अमृतसर और जालंधर से राधा स्वामी सत्संग ब्यास के हेडक्वार्टर की दूरी लगभग 40-50 किलोमीटर के बीच है।

    यह भी पढ़ें- शोक में डूबे जसदीप गिल गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ पहुंचे गुरदासपुर, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता