Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar Crime: नशे में धुत्त कॉन्‍स्‍टेबल का हाई-वोलटेज ड्रामा, युवक को जीप से ठोका; इस कैबिनेट मंत्री से है नाता

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 04:50 PM (IST)

    पंजाब के अमृतसर में नशे में धुत्त कॉन्‍स्‍टेबल ने युवक को जीप से टक्कर मार दी। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में सामने आया कि कॉन्‍स्टेबल कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के साथ गनमैन के तौर पर तैनात है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अगली कार्रवाई कर दी जाएगी।

    Hero Image
    नशे में धुत्त पंजाब पुलिस के कॉन्‍स्टेबल ने युवक को मारी टक्कर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना सिविल लाइन के अधीन आते क्षेत्र रेलवे स्टेशन के बाहर शराब के नशे में धुत्त पंजाब पुलिस के एक कॉन्‍स्टेबल ने युवक को टक्कर मार दी। कॉन्‍स्टेबल कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के साथ गनमैन के तौर पर तैनात है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय कॉन्‍स्टेबल शराब के नशे में धुत्त था। वह युवक को टक्कर मारने के बाद वहां से भागने लगा तो लोगों ने उसे वहीं पकड़ लिया। उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की हिरासत में कॉन्‍स्‍टेबल

    पुलिस ने कॉन्‍स्टेबल को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना में घायल हुए युवक की पहचान तरुण अरोड़ा के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं कॉन्‍स्टेबल की पहचान जरमनजीत सिंह निवासी तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अगली कार्रवाई कर दी जाएगी।

    दुकान के बाहर लगे काउंटर में मारी टक्‍कर

    सतगुरू ट्रैवल के तरुण अरोड़ा ने बताया कि वह बुधवार की रात को रेलवे स्टेशन के बाहर अपनी दुकान के बाहर ही खड़ा था। इस दौरान वह यात्रियों के साथ बातचीत कर रहा था कि एक तेज रफ्तार कार (पीबी-02-डीएम-0158) आई और चालक ने कार सीधे दुकान के बाहर लगे काउंटर में मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऐसा लगा जैसे कोई धमाका हो गया हो। इस घटना में वह गंभीर घायल हो गया। उसकी आंख के पास चोट लगी।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: शिअद के रेल रोको आंदोलन को पुलिस ने किया विफल, गुरचरण सिंह और जसपाल भुल्लर सहित दो गिरफ्तार

    मौके पर पहुंची पुलिस

    इस घटना के बाद कार चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन वहां एकत्रित हुए लोगों ने उसे वहीं पकड़ लिया। जब उससे पूछा गया तो उसने कहा कि वह कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का गनमैन है। वह डयूटी पर जा रहा था कि अचानक उसका एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान पुलिस को सूचित किया गया।

    घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी जसकीरत सिंह ने बताया कि कॉन्‍स्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है। उनका कहना था कि कॉन्‍स्टेबल ने जो भी गलती की है, उसे उसकी सजा दी जाएगी। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। पुलिस किसी को भी बचाने की कोशिश नहीं कर रही।

    यह भी पढ़ें: अमृतसर में सड़क हादसा, बाइक से ओवरटेक करना पड़ा महंगा; परीक्षा देकर लौट रहे स्‍कूल के छात्र की दर्दनाक मौत