Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार ट्रक ने मारी स्कूल वैन को टक्कर, आठ साल की छात्रा और चालक की मौके पर मौत

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 03 Dec 2022 11:49 AM (IST)

    अटारी कपूरथला मार्ग पर गांव रेशियाना के पास माई भागो इंटरनेशनल सकूल की वैन को तेज रफ़्तार ट्रक ने सामने से टकर मार दी। इस हादसे में साथ साल की छात्रा और चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि 12 छात्र घायल हो गए।

    Hero Image
    तेज रफ्तार ट्रक ने मारी स्कूल वैन को टक्कर

    तरन तारन, अमृतसर। अटारी कपूरथला मार्ग पर गांव रेशियाना के पास माई भागो इंटरनेशनल सकूल की वैन को तेज रफ़्तार ट्रक ने सामने से टकर मार दी। इस हादसे में साथ साल की छात्रा और चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि 12 छात्र घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Road Accident In Agra: तेज रफ्तार कार आगरा-जयपुर हाईवे पर टकराई, चार की मौत, सड़क पर मची चीखपुकार

    गांव उसमा सथित माई भागो इंटरनेशनल सकूल की वैन रोज की तरह गांव कंग, मुगलानी, संघर, कोट से छात्रों को लेकर जा रही थी कि गांव रेशियाना के पास तरन तारन की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान सकूल वैन भी ओवर स्पीड बताई जा रही है। दोनों ही वाहन हादसे के दौरान सड़क पर पलट गए।

    स्कूल वैन चालक रणधीर सिंह 56 निवासी गांव रेशियाना और आठ साल की छात्रा सीरतपाल कौर निवासी गांव मुग्लानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 छात्र घायल हो गए जिनको फतेहाबाद के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

    यह भी पढ़ें- ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, मिनी बस पलटी, आठ घायल

    बता दें कि हादसे के दो घंटे बाद सकूल प्रबंधक मौके पर पहुंचे, जिनका स्थानीय लोगो ने विरोध किया। सिविल अस्पताल के एसएमओ डा स्वर्णजीत धवन ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टपार्टम करने की करवाई शुरू कर दी गई है।