'सिख विरोधी है AAP सरकार...; अकाल तख्त के बाद हरसिमरत कौर बादल ने CM भगवंत मान पर साधा निशाना
Punjab Politics शिरोमणि अकाली दल बादल की सांसद हरसिमरत कौर ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। सचखंड में नतसम्तक हुई हरसिमरत कौर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार को सिख विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा गुरद्वारा अकाल बूंगा में सीएम मान की फोर्स पंजाब पुलिस ने जूतों सहित गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होकर सिख श्रद्धालुओं पर फायरिंग कर श्री अखंड पाठ को खंडित किया।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। Punjab Politics: शिरोमणि अकाली दल बादल की सांसद हरसिमरत कौर ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। उन्होंने गुरबाणी श्रवण की, सरबत दे भले की अरदास भी की। सचखंड में नतसम्तक हुई हरसिमरत कौर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार को सिख विरोधी करार दिया है।
सीएम मान पर बरसीं हरसिमरत कौर
बकौल हरसिमरत, साल 1984 के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने श्री हरिमंदिर साहिब पर हमला करवाकर गुनाह किया था अब सु्ल्तानपुर लोधी स्थित गुरद्वारा अकाल बूंगा में सीएम मान की फोर्स पंजाब पुलिस ने जूतों सहित गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होकर सिख श्रद्धालुओं पर फायरिंग कर श्री अखंड पाठ को खंडित किया।
' सीएम मान ने पुलिस को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी'
हरसिमरत ने कहा कि उम्मीद थी कि सीएम मान सख्त कार्रवाई पुलिस अधिकारियों पर करेंगे, लेकिन उन्होंने तो पुलिस अधिकारियों को बचाने में ही कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि श्री अकालतख्त साहिब के जत्थेदार रघबीर सिंह के आदेश पर एसजीपीसी ने इस प्रकरण की जांच की तथा जांच रिपोर्ट जत्थेदार रघबीर सिंह को सोंपी।
कांग्रेस और आप गैर धार्मिक चेहरे-हरसिमरत कौर
इसके बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व आप दोनों ही गैर धार्मिक व गैर सिखी चेहरा हैं,उक्त पार्टियों के लिए आपसी गठबंधन इस तरह से ठीक है क्योंकि दोनों पार्टियां ही एंटी सिख, एंटी पंजाब व एंटी धर्म दल हैं।
यह भी पढ़ें- Punjab Politics: आम आदमी पार्टी ने अपने विभिन्न विंग के प्रधान पर जनरल सेक्रेटरी का किया एलान, जारी की सूची
'वादे से भाग रही केंद्र सरकार'
हरसिमरत कौर ने कहा कि बलवंत सिंह राजोआणा की फांसी की सजा उम्रकैद में तब्दील करने के अपने एलान से केंद्र सरकार अब भाग रही है। उन्होंने कहा कि साल 2019 में गुरु साहिब के गुरपर्व के मौके पर केंद्र सरकार के गृहमंत्रालय ने नोटिस जारी कर राजोआणा की सजा उम्रकैद में तब्दील करने का ऐलान किया था। लेकिन बाद में केंद्र अपने ही इस ऐलान से बैकफूट पर आते हुए वादाखिलाफी की।
'भुल्लर की रिहाई पर भी झूठ बोल रही आप सरकार'
प्रो. दविंदरपाल सिंह भुल्लर की रिहाई को लेकर भी दिल्ली की आप सरकार झूठ बोल रही है। आप सुप्रीमो अरविंदर केजरीवाल आदेश जारी करते तो आज प्रो. भुल्लर रिहा होते, क्योंकि सेंटेंस रवीयू बोर्ड के चेयरमैन सीधे सीएम केजरीवाल के अधीनस्थ हैं जिन्होने अपनी रिपोर्ट सबमिट करनी होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।