Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar Airport: दुबई से आए यात्री से बरामद हुआ 25 लाख का सोना, पकड़ में ऐसे आया तस्कर; ऐसी जगह छिपाया नहीं थी किसी को भनक

    Updated: Sun, 28 Jan 2024 10:17 AM (IST)

    श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री से 25 लाख 40 हजार रुपये रुपये की कीमत का सोना बरामद किया गया। वह सोना छुपा कर लाया गया था। यात्री के पास 24 कैरेट सोने की चार कंगन थे। चेकिंग के दौरान यात्री से कुछ सामान बरामद हुआ। जो कि पीले रंग के रैप से कवर किया हुआ था। इसका कुल वजन 400 ग्राम था।

    Hero Image
    दुबई से आए यात्री से बरामद हुआ 25 लाख रुपये का सोना

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। Amritsar Crime News:  अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री से 25 लाख 40 हजार रुपये रुपये की कीमत का सोना बरामद किया गया। यात्री की ओर से यह सोना छुपा कर लाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित यात्री से बरामद हुआ 25 लाख का सोना

    समय रहते इमीग्रेशन चेकिंग के दौरान आरोपित यात्री से सोना बरामद किया गया और उसके खिलाफ बनती कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को दुबई से आई फ्लाइट एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या आईएक्स 192 जब एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो एक-एक कर सभी यात्री बाहर में निकलने लगे इसी दौरान कस्टम अधिकारियों को एक यात्री पर शक हुआ तो उसकी अच्छे से चेकिंग की गई।

    400 ग्राम सोना बरामद

    चेकिंग के दौरान यात्री से कुछ सामान बरामद हुआ। जो कि पीले रंग के रैप से कवर किया हुआ था। इसका कुल वजन 400 ग्राम था। 

    यह भी पढ़ें- Punjab Politics: आम आदमी पार्टी ने अपने विभिन्न विंग के प्रधान पर जनरल सेक्रेटरी का किया एलान, जारी की सूची

    यात्री से बरामद हुए 24 कैरेट सोने के चार कंगन

    कस्टम अधिकारियों ने इस कपड़े को पूरी तरह से खोल कर देखा तो उसमें 24 कैरेट सोने की चार कंगन थे। इसकी कीमत 25 लाख 40 हजार रुपए है। आरोपित यात्री के खिलाफ फिलहाल कस्टम विभाग ने एक्ट 1962 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है और आगे की पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल से पंजाब में कर रहा शराब की तस्करी, सरकार के राजस्व को लगाया चूना; पुलिस ने दबोचा आरोपी, 180 बोतल शराब बरामद