Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिस्तानी आतंकी पन्नू सिख युवकों के दिलोदिमाग में भर रहा जहर, जेल पहुंचे मलकीत के स्वजनों ने सुनाया दुखड़ा

    By Nitin DhimanEdited By: Deepika
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 08:59 AM (IST)

    सुल्तानविंड क्षेत्र में रहने वाले युवक मलकीत सिंह के परिवार ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा कि हमारा बेटा आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की साजिश का शिकार हुआ है। उसी के कहने पर बेटे ने दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगाए थे।

    Hero Image
    जेल में बंद मलकीत सिंह का परिवार। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब को आतंकवाद की आग में झोंकने का कुप्रयास कर रहे सिख फार जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कई परिवारों को बर्बाद किया है। विदेश में बैठा आतंकी पन्नू पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इशारे पर पंजाब को सुलगाने के लिए लगातार षड़्यंत्र रच रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर के सुल्तानविंड क्षेत्र में रहने वाले युवक मलकीत सिंह को पन्नू ने खालिस्तानी झंडा थमा दिया। यूं कहिए कि पन्नू ने इस युवक के दिलोदिमाग में इतना जहर भरा कि वह उसके इशारों पर नाचने लगा। पन्नू के इशारे पर मलकीत ने 2017 में सुल्तानविंड क्षेत्र में खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगाए। पुलिस ने मामले की जांच की तो मलकीत पकड़ा गया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मलकीत पिछले पांच वर्ष से जेल में है।

    पन्नू की साजिश का शिकार मलकीत को जेल की सलाखें मिलीं और उसका हंसता-खेलता परिवार तबाही की कगार पर पहुंच गया। मलकीत की बूढ़ी मां बलविंदर कौर की आंखों से आंसू अब सूख चुके हैं। मां ने कहा कि मेरा बेटा बस चलाता था। रोज इतना कमा लेता था कि घर का गुजारा चल सके। सब कुछ ठीक चल रहा था कि उसके एक करीबी सुखराज नामक साथी ने पन्नू के कहने पर उसे इस आग में धकेल दिया।

    बेटे को जान से मारने की दी थी धमकियां

    पन्नू ने भी मेरे बेटे को फोन पर लालच दिया। उसके कहने पर उसने दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर चिपका दिए। मेरा बेटा कभी देश विरोधी काम नहीं करता था। बेटे को जान से मारने की धमकियां भी दी थीं। आज बेटा जेल में है और हम तिल-तिल जीने को मजबूर हैं। हमारी यह हालत है कि रिश्तेदार हमारे पास नहीं आते। बात करने से कन्नी कतराते हैं। आस पड़ोस के लोगों ने भी दूरी बना ली है।

    मलकीत की पत्नी मनदीप कौर के अनुसार एक बेटा व दो बेटियों के पालन-पोषण का जिम्मा हमारे कंधों पर है। पति को गुमराह कर यह काम करवाया गया था। वह पांच वर्षों से लुधियाना जेल में है। हम सरकार से गुजारिश करते हैं कि उसे जेल से रिहा किया जाए। हमारे घर की आर्थिक दशा खराब हो गई है।

    पन्नू ने पंजाब के युवाओं को लालच देकर किया गुमराह

    मलकीत के रिश्तेदार मगविंदर सिंह ने कहा कि गुरपतवंत पन्नू ने पंजाब के कई युवाओं को लालच देकर गुमराह किया है। वह उन्हें इस गर्त में धकेलता है। सरकार से अपील है कि इस आतंकी को जल्द से जल्द हिंदुस्तान के न्याय के कटघरे में लाया जाए, ताकि पंजाब के नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने की सजा मिले।

    यह भी पढ़ेंः - DAP खाद न मिलने पर किसानों ने खन्ना-समराला रोड पर लगाया जाम, मार्कफेड दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

    यह भी पढ़ेंः - Punjab News: कैप्टन के ओएसडी रहे संदीप संधू की मुश्किलें बढ़ी, विजिलेंस ने एक और घाेटाले की शुरू की जांच