Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में अब शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड अटैक, CCTV में कैद हुई वारदात; इलाके में दहशत

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 10:35 PM (IST)

    Punjab News पंजाब में पुलिस स्टेशनों के बाद बदमाशों ने कारोबारियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बुधवार रात अमृतसर के जैंतिपुर गांव में एक शराब कारोबारी के घर पर बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने ग्रेनेड से हमला किया। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    अमृतसर में कारोबारी के घर पर ग्रेनेड अटैक (जागरण संवाददाता)

     जागरण संवाददाता, अमृतसर। Punjab Crime News: पंजाब के अमृतसर जिले में पुलिस थानों और चौकियों पर ग्रेनेड हमले के बाद गुप्तचर एजेंसियों के इस तरह के और हमले होने के अलर्ट के बीच बुधवार को तीन युवकों ने शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड फेंक (Punjab Grenade Attack) पुलिस की चौकसी पर सवाल उठा दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक सवार तीन युवक थाना कत्थूनंगल के अंतर्गत गांव जैंतिपुर में रहते शराब कारोबारी पप्पु जैंतिपुरिया के घर पर रात 7 बजकर 48 मिनट पर हैंड ग्रेनेड फेंक फरार हो गए। हमले की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

    CCTV में कैद हुई वारदात

    बता दें कि पप्पु जैंतीपुरिया का दो महीने पहले निधन हो चुका है। घर में उनका परिवार रहता है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक रात 7:48 बजे कारोबारी के घर के बाहर पहुंचे। एकाएक चालक बाइक को घुमा लेता है।

    बाइक घुमाने के बाद दो नकाबपोश युवक नीचे उतरते हैं और एक युवक कारोबारी की कोठी की तरफ चलना शुरू कर देता है और मौका मिलते ही कारोबारी के घर पर ग्रेनेड फेंक कर दौड़ कर बाइक पर सवार हो जाता है। जैसे ही तीनों आरोपित बाइक पर सवार होकर फरार होने लगते हैं कारोबारी के घर से तेज रोशनी दिखाई देती है।

    सूचना मिलते है घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी

    घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल कारोबारी के घर पहुंचे। पुलिस की ओर से आरोपितों की धरपकड़ के लिए इलाके को सील कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

    बता दें इससे पहले वीरवार की रात अमृतसर कमिश्नर रेट की गुमटाला पुलिस चौकी पर बाइक पर सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला किया था और फरार हो गए थे शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के एक्स हैंडल पर लिखा कि यह मजीठा में दूसरा धमाका है।

    परिवार से पिछले लंबे समय से गैंगस्टरों की तरफ से रंगदारी मांगी जा रही थी और न देने पर जान से मार देने की धमकियां दी जा रही थीं।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में नहीं रहा धमाकों का सिलसिला, अब अमृतसर की गुमटाला चौकी पर ग्रेनेड अटैक; 47 दिनों में नौवीं घटना