पंजाब में नहीं रहा धमाकों का सिलसिला, अब अमृतसर की गुमटाला चौकी पर ग्रेनेड अटैक; 47 दिनों में नौवीं घटना
पंजाब में पुलिस चौकियों पर धमाकों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला अमृतसर की गुमटाला पुलिस चौकी का है जहां वीरवार रात एक ग्रेनेड हमला हुआ। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला आतंकियों या गैंगस्टरों ने किया है। घटना के समय थाने में ज्यादा स्टाफ मौजूद नहीं था। पुलिस चौकी का ज्यादातर स्टाफ पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों पर ड्यूटी कर रहा था।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। Punjab News: जिले में 47 दिन बाद एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाया है। इस बार आतंकियों के निशाने पर एयरपोर्ट रोड पर फ्लाइओवर के पास स्थित गुमटाला पुलिस चौकी थी। धमाका रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर हुआ। धमाके से किसी को जानी नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी आलम विजय, एसीपी (वेस्ट) शिव दर्शन मौके पर पहुंचे। एसीपी शिव दर्शन का कहना है कि यह कोई आतंकी घटना नहीं बल्कि चौकी प्रभारी की कार के रेडिएटर फटने से धमाका हुआ है। हालांकि, चर्चा है कि किसी ने हैंड ग्रेनेड फ्लाईओवर के ऊपर से पुलिस चौकी पर फेंका।
बता दें कि फ्लाईओवर की एक तरफ जहां गुमटाला पुलिस चौकी है तो दूसरी तरफ आर्मी कैंट क्षेत्र है। यही नहीं, चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला की रिहायश भी है। धमाके की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देर रात को सेना के जवान भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भी जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी कैमरों की खंगाली जा रही फुटेज
घटना स्थल के सौ मीटर के क्षेत्र में लगे करीब दस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। यही नहीं, शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है और बाहरी इलाकों को भी सील कर जांच की जा रही है।
चौकी की दीवार पर लगाए गए कपड़े से टकरा बाहर फटा ग्रेनेड बता दें कि राज्य में पुलिस थानों और चौकियों को लगातार निशाना बनाए जाने के बाद राज्य के सभी पुलिस थानों व चौकियों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद राज्य भर में खास कर अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में पुलिस थानों की दीवारों को जहां ऊंचा किया जा रहा है।
आठ थानों पर हुए हमले
- 24 नवंबर: नवंबर को अजनाला थाने को आइईडी लगाकर उड़ाने का प्रयास किया था
- 26 नवंबर: अमृतसर में ही छह महीने से बंद पड़ी पुलिस चौकी के बाहर हैंड ग्रेनेड से धमाका किया गया।
- 2 दिसंबर: नवांशहर में काठगढ़ पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया है, लेकिन फटा नहीं।
- 4 दिसंबर: मजीठा थाने में रात को जोरदधार धमाका हुआ था, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।
- 12 दिसंबर: बटाला के थाना घनिए के बांगर के बाहर हैंड ग्रेनेड फेंका गया, लेकिन फटा नहीं।
- 17 दिसंबर: अमृतसर में रिहायशी इलाके इस्लामाबाद में पुलिस थाने में सुबह 3.10 बेज धमाका।
- 19 दिसंबर: रात आठ बजे गुरदासपुर के गांव बख्शीवाल में 20 दिन पहले ही बंद की गई पुलिस चौकी में धमाका हो गया।
- 20 दिसंबर: देर रात को गुरदासपुर के गांव वडाला के बांगर में बंद पुलिस चौकी में धमाका हुआ।
यह भी पढ़ें- पंजाब में 25 दिनों में पुलिस थानों पर आठ से ज्यादा हमले, NIA ने पंजाब पुलिस से मांगें इनपुट; जांच में हुआ ये खुलासा
आतंकी हैपी पछिया ने ली हमले की जिम्मेदारी
इसी बीच इस धमाके की जिम्मेदारी आतंकी हैपी पछियां ने ली है। बता दें कि एनआइए ने बुधवार को ही हैपी पछिया पर पांच लाख का पुरस्कार रखा है। आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नाम पर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाल हैपी पछिया ने कहा है कि यह धमाका पिछले दिनों पुलिस की ओर से झूठे मुकाबले में बेकसूर दो युवकों की टांगों पर गोलियां मारने का बदला है।
उसने लिखा कि अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। पुलिस के सिपाही से लेकर अधिकारी के परिवार को निशाना बनाया जाएगा। जिले में धमाके की पांचवीं घटना जिले में पुलिस थाने और चौकी को निशाना बनाने की यह पांचवीं घटना है। पहले हुए चार धमाकों की गुत्थी को पुलिस सुलझा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।