चिकन बताकर मुंबई भेजा था 3 क्विंटल गोमांस, गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस से हो रही थी सप्लाई; वडोदरा स्टेशन पर हुआ पर्दाफाश
अमृतसर से मुंबई जा रही गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस (Golden Temple Express) में तीन क्विंटल गोमांस पकड़ा गया। चंडीगढ़ और हावड़ा में मछली भेजने वाले एक एजेंट ने इसे चिकन बताकर बुक किया था। पुलिस एजेंट की तलाश कर रही है। गोमांस अमृतसर से मुंबई भेजा गया था। गोमांस को वडोदरा स्टेशन पर जब्त किया गया। मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। गुरुनगरी अमृतसर से मुंबई गई गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में तीन क्विंटल गोमांस चंडीगढ़ व कोलकाता के हावड़ा में मछली सप्लाई करने वाले एक स्थानीय एजेंट ने ‘चिकन’ बताकर बुक करवाया था। मामला सामने आने के बाद अब विभागीय टीम एजेंट की तलाश कर रही है ताकि इस पूरे गिरोह को पकड़ा जा सके और पता लगाया जा सके कि गोमांस कब से यहां से सप्लाई किया जा रहा था या फिर यह पहली बार भेजा गया था। आरोपित इस समय फरार है।
गुजरात के वडोदरा में पकड़ाया था गोमांस
अमृतसर के झब्बाल रोड स्थित फताहपुर निवासी विजय सिंह एजेंट ने यह माल 30 अप्रैल को अमृतसर से रवाना हुई गोल्डन टेंपल रेलगाड़ी में मुंबई भिजवाया था।
यह खेप गुजरात के वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ने के बाद आरोपितों विजय सिंह व मुंबई निवासी जफर शब्बीर (जिसके नाम पर माल भेजा गया था) पर मामला दर्ज किया है। अमृतसर जीआरपी आगे की जांच के लिए वड़ोदरा जीआरपी से संपर्क में है।
मांस पैक करने में माहिर है सप्लायर
सप्लायर विजय सिंह मांस पैकिंग में माहिर है। वह थर्मोकाल में आइस से कवर करके मछली भेजता है। उसने यही तरीका गोमांस भेजने के लिए भी इस्तेमाल किया ताकि गोमांस लंबे रास्ते में खराब न हो और सही-सलामत अपने गंतव्य तक पहुंच जाए।
अमृतसर रेलवे स्टेशन से रोजाना देश के विभिन्न हिस्सों में 500 से भी अधिक पार्सल के नग विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से रवाना होते हैं। पार्सल भेजने वाला बुकिंग फार्म पर पार्सल में भेजे जाने वाले सामान का विवरण देता है। ट्रेन चलने के आधा घंटा पहले पार्सल स्टेशन पर पहुंचता है।
पार्सल विभाग के पास नहीं है स्कैनर
अमृतसर रेलवे स्टेशन के अधिकारी पार्सल भेजने वाले की जानकारी पर ही निर्भर हैं क्योंकि स्टेशन पर ऐसा कोई स्कैनर या प्रबंध नहीं है जिससे पता लगाया जा सके कि पार्सल में क्या भेजा जा रहा है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार अमृतसर रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसा स्कैनर लगाने का टेंडर दो महीने पहले पास करके आगरा की एक कंपनी को अलाट हो चुका है। 15 मई तक स्कैनर लगाया जा सकता है। स्कैनर लगने से पता चल सकेगा कि पार्सल में भेजा जाने वाला सामान क्या है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।