Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन टेंपल को लगातार दूसरे दिन मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक्टिव हुई पुलिस; तलाशी जारी

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 05:58 PM (IST)

    अमृतसर में श्री हरि मंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। सोमवार को भी इसी तरह की धमकी मिली थी जिसके चलते पहले ही मामला दर्ज कर लिया गया है। शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    श्री हरि मंदिर साहिब को RDX से उड़ाने की धमकी

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री हरि मंदिर साहिब को मंगलवार की दोपहर फिर एक बार आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। सोमवार को भी ईमेल के के जरिए ही धमकी दी गई थी। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि कल ही इसे लेकर केस दर्ज कर लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाके में हो रही तलाशी

    पुलिस इसे लेकर किसी तरह का लापरवाही नहीं बरतना चाहती। इलाके में तलाशी भी ली जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि श्री हरि मंदिर साहिब के आसपास किसी तरह का आरडीएक्स ना पहुंचाया गया हो। शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने इस पर आगे की कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है और पुलिस को एक लिखित शिकायत भी दी है।

    CM मान को लिखा गया पत्र

    सचिव प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री लिखे पत्र में कहा है कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में आरडीएक्स रखे जाने संबंधी एक मेल प्राप्त हुआ है। इससे पहले भी 14 जुलाई के बाद एक बार फिर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ईमेल आईडी पर एक ईमेल आया है। जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा सचखंड श्री हरी मंदिर साहिब में आरडीएक्स रखने की साजिश की जानकारी दी गई है।

    पत्र के साथ ईमेल की एक प्रति भी भेजी गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इसकी तुरंत जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए लिखा है। इस पत्र की एक प्रति डिप्टी कमिश्नर अमृतसर, पुलिस कमिश्नर, एसएचओ थाना कोतवाली, इंचार्ज थाना गलियारा अमृतसर को भेजी गई है।

    यह भी पढ़ें- गोल्डन टेंपल को RDX से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलते ही मचा हड़कंप; बढ़ाई गई सुरक्षा

    comedy show banner
    comedy show banner