Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar Crime: पुलिस के हत्‍थे चढ़ा गैंगस्‍टर गुरप्रीत सिंह, नाका तोड़कर भाग रहा था गोपी; इंटरनेट पर वीडियो वायरल

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 05:51 PM (IST)

    Amritsar Crime पंजाब पुलिस ने गैंगस्‍टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर द्वारा पुलिस नाका तोड़कर भागने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें गैंगस्टर पुलिस नाका तोड़ते हुए साफ देखा जा सकता है। पुलिस ने अपनी गाड़ी उसकी गाड़ी के आगे लगाई तो गैंगस्टर ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की।

    Hero Image
    पुलिस के हत्‍थे चढ़ा गैंगस्‍टर गुरप्रीत सिंह, नाका तोड़कर भाग रहा था गोपी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना मोहकमपुरा के अधीन आते बटाला रोड पर पुलिस का नाका तोड़ कर भाग रहा गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गुरदासपुर को पुलिस ने धर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए ही थाने के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान जब गैंगस्टर की गाड़ी बटाला रोड से निकलने लगी तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपित ने गाड़ी रोकने की बजाय नाका तोड़ते हुए पुलिस कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे वहीं धर दबोच लिया।

    इंटरनेट मीडिया पर भागने का वीडियो हुआ वायरल

    गैंगस्टर द्वारा पुलिस नाका तोड़कर भागने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें गैंगस्टर पुलिस नाका तोड़ते हुए साफ देखा जा सकता है। गैंगस्टर जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपूरिया और हैरी चट्ठा का साथी है। उसके इन दोनों के साथ संबंध है।

    फिलहाल पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपित के खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट व अन्य 14 मामले दर्ज है। आरोपित से अभी पूछताछ की जा रही है और इससे कई खुलासे होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: Amritsar Crime: नशे में धुत्त कॉन्‍स्‍टेबल का हाई-वोलटेज ड्रामा, युवक को जीप से ठोका; इस कैबिनेट मंत्री से है नाता

    आरोपित ने नहीं रोकी गाड़ी

    थाना मोहकमपुरा के इंस्पेक्टर रजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव कोटली सूरत मल्ली जिला गुरदासपुर बटाला रोड पर आया है। उसके पास नाजायज असलाह भी हो सकता है। इसी के आधार पर पुलिस ने बटाला रोड के पिलर नंबर 24 के नजदीक नाकाबंदी कर ली। इसी दौरान एक कार को शक के आधार पर रोकने की कोशिश की तो आरोपित ने गाड़ी नहीं रोकी।

    गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की

    पुलिस ने अपनी गाड़ी उसकी गाड़ी के आगे लगाई तो गैंगस्टर ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसी दौरान गाड़ी में स्वार इंस्पेक्टर रजिंदर सिंह ने उसे उतर कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: शिअद के रेल रोको आंदोलन को पुलिस ने किया विफल, गुरचरण सिंह और जसपाल भुल्लर सहित दो गिरफ्तार

    आरोपित अपनी कार बटाला रोड की तरफ भगाकर ले गया, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा करते हुए सनसिटी चौक से मोहकमपुरा वाली साइड पर उसे पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताच में कई खुलासे होने की उम्मीद है।