माझा में जग्गू भगवानपुरिया और बंबीहा गैंग में हो सकती हैं गैंगवार, इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के बाद पुलिस अलर्ट
असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का गिरोह और विदेश से ऑपरेट कर रहा बंबीहा गैंग माझा क्षेत्र में कभी भी भिड़ सकते हैं। जग्गू की मां और रिश्तेदार की हत्या के बाद गैंगवार का खतरा बढ़ गया है। बंबीहा गैंग के सरगना ने पुराने हत्याकांड का जिक्र करते हुए जग्गू को उकसाया है जिससे माझा में तनाव बढ़ गया है और पुलिस अलर्ट पर है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का गिरोह और विदेश से आपरेट कर रहा मन घनशामपुरिया का बंबीहा गैंग पंजाब के माझा जोन में किसी भी समय भिड़ सकते हैं। इंटेलिजेंस से पुलिस को भी इसके बारे में इनपुट मिले हैं।
इसे लेकर माझा के साथ साथ दोआबा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके रिश्तेदार करणवीर की हत्या के बाद खासकर बटाला, गुरदासपुर, मजीठा और अमृतसर कमिश्नरेट में गैंगवार का खतरा पबढ़ चुका है।
बंबीहा गैंग का सरगना मन घनश्यामपुरा विदेश से वीडियो और ऑडियो वायरल कर जहां जग्गू भगवानपुरा को उसकी मां की हत्या करने का अफसोस जता रहा है, वहीं उसे बता रहा है कि उसने साल 2012 में शादी से परिवार के साथ लौट रहे बब्बा की गोलियां मारकर हत्या की घटना को भी शर्मनाक बताया है।
जग्गू की पत्नी की हत्या में गैंग्सटर शुभम और जग्गू की मां का हाथ होने की बात भी कही गई है। इन हालात में दोनों गिरोह के सदस्यों का माझा में जमावड़ा भी होना शुरू हो गया है। हथियार आरोपितों के पास पहले से काफी पहुंच चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।