Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: वकील के हत्यारों से पांच विदेशी पिस्तौल और 34 कारतूस बरामद, एक आरोपी की तलाश अभी भी जारी

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 01:22 PM (IST)

    अमृतसर में वकील लखविंदर सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने पांच विदेशी पिस्तौल और 34 कारतूस बरामद किए हैं। मुख्य साजिशकर्ता अभि फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस को उसके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध होने का भी संदेह है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक पर हत्या और दूसरे पर नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    वकील की हत्या करने वालों से मिले पांच विदेशी पिस्तौल व 34 कारतूस।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। वकील लखविंदर सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपितों की निशानदेही पर अमृतसर (देहात) पुलिस ने पांच पिस्तौल और 34 कारतूस बरामद किए हैं। वारदात के सूत्रधार अभि नाम के आरोपित को अभी गिरफ्तार करना बाकी है। पुलिस को आशंका है कि अभि की ओर से हथियारों की एक बड़ी खेप किसी जगह पर छिपाकर रखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी (डी) आदित्य वारियर, डीएसपी मनिंदर सिंह और इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले तरनतारन के गोइंदवाल इलाके में रहने वाले मनिंदर सिंह और तरनतारन रोड स्थित भाई मंझ सिंह रोड निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ काला पापा को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया गया था।

    इससे पहले लवप्रीत सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तीनों आरोपितों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 21 जुलाई की सुबह जंडियाला गुरु में लखविंदर सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। लखविंदर को चार गोलियां लगी थी। तब से वह अस्पताल में दाखिल था और शनिवार की सुबह लखविंदर सिंह की मौत हो गई।

    एसपी ने बताया कि फरार चल रहे अभि के साथ वकील लखविंदर की कोई रंजिश थी। अभि की गिरफ्तारी के बाद ही मामला साफ हो सकेगा। एसपी ने बताया कि आशंका है कि अभि के पाकिस्तानी तस्करों के साथ भी संपर्क हैं। क्योंकि पकड़े गए पांच पिस्तौल विदेशी हैं और कुछ दिन पहले ही ड्रोन से मार्फत भारतीय हद में गिराए गए थे।

    एसपी ने बताया कि लखविंदर सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए मनप्रीत सिंह के खिलाफ छह केस दर्ज हैं। जिनमें हत्या, हत्या प्रयास, मारपीट और असलहा एक्ट की धाराएं शामिल है। इसी तरह मनिंदर सिंह के खिलाफ नशा तस्करी के तीन केस दर्ज हैं।