अमृतसर: जंडियाला में ज्वेलरी की दुकान पर फायरिंग, दिनहदाड़े बाइक पर आए दो लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम
जंडियाला गुरु में वाल्मीकि चौक स्थित सोनू ज्वेलर्स पर दिनदहाड़े दो नकाबपोश लुटेरों ने पांच-छह गोलियां चलाईं। घटना के समय दुकानदार कपिल कपूर, उनकी पत्न ...और पढ़ें

जंडियाला में ज्वेलरी की दुकान पर फायरिंग। सांकेतिक फोटो
संवाद सहयोगी, जंडियाला गुरु। दो अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े चार बजे शहर के व्यस्ततम वाल्मीकि चौक के पास स्थित सोनू ज्वेलर्स में पांच छह गोलियां चला दीं। घटना के वक्त दुकान में दुकानदार, उसकी पत्नी और बेटे के साथ-साथ ग्राहक भी मौजूद थे। सभी का बचाव हो गया। गोलियां लगने से दुकान का शीशी टूटकर बिखर गया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। गोलियां चलाए जाने का कारण अभी पता नहीं लगा है।
गोलीबारी की सूचना मिलते ही एसएचओ नरेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। दुकानदार कपिल कपूर पुत्र अमरजीत निवासी जंडियाला गुरु ने बताया कि दोपहर चार बजे वह दुकान पर बैठे ग्राहकों से बात कर रहे थे। दुकान में पत्नी, बेटा और ग्राहक मौजूद थे। इस दौरान बाइक पर आए दो अज्ञात गैंग्स्टरों ने दुकान की ओर पांच छह गोलियां चलाईं।
सभी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। कपिल कपूर ने कहा कि न तो उसे कोई रंगदारी की काल औई और न ही उसकी किसी के साथ कोई रंजिश या लड़ाई झगड़ा है। उसे नहीं पता कि गोलियां किसने और क्यों चलाईं।
उधर, गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसएचओ नरेश कुमार ने कहा कि दुकान के सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ आसपास सभी रूटों के कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। आरोपितों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी। शहर के माहौल को खराब नहीं करने दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।