अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, तीन कोच जलकर खाक
अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में सरहिंद के पास आग लग गई। ट्रेन के तीन सामान्य डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। धुआं निकलने पर ट्रेन को रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग (जागरण फोटो)
नवनीत छिब्बर, फतेहगढ़ साहिब। शनिवार सुबह करीब सवा सात बजे अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में आग लग गई। ट्रेन के तीन जनरल एसी कोच आग की चपेट में आ गये। जिनमें 125 यात्री सवार थे। हादसा सरहिंद जंक्शन के आउटर पर हुआ। हादसे में बिहार की रहने वाली जीरा देवी गंभीर रूप से झुलस गई।
शनिवार सुबह अमृतसर से चलकर सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक्प्रेस के तीन एसी जनरल कोच आग की चपेट में आ गये। ट्रेन सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर सरहिंद रेलवे जंक्शन से क्रॉस हो रही थी, जिस समय उसके कोच संख्या 19 से धुंआ निकलता देखा गया।
जिसके बाद तुरंत ट्रेन को सरहिंद जंक्शन के आउटर पर ब्राह्मण माजरा फ्लाई ओवर के नीचे रोक दिया गया। तब तक कोच संख्या 19 में लगी आग से कोच नंबर 18 और 20 भी आंशिक रुप से चपेट में आ गए थे।
ट्रेन रोकने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में बिहार के छपरा जिले के सदवाही की रहने वाली जीरा देवी झुलस गई। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजपुरा के एक निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया।
सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड
फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले रेल कर्मियों ने यात्रियों व स्थानिय निवासियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। सरहिंद फायरब्रिगेड को आग की सूचना 7-36 पर मिली तथा दो गाडिय़ों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया तथा मंडी गोबिंदगढ़ से एक फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर बुलाया गया।
जिन्होंने करीब साढे तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग में यात्रियों का सामान जल कर राख हो गया। ट्रेन में दिवाली और छठ पूजा के लिये बिहार में अपने घर जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा थी।
तीन कोच में सवार थे 125 लोग
आग की चपेट में आने वाले तीन कोच में 125 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि बिहार के छपरा जिले के सदवाही की रहने वाली एक महिला जीरा देवी आग की चपेट में आने से झुलस गई। जीरा देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजपुरा के एक निजी अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया।
ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही अंबाला डिवीजन के डीआरएम विनोद भाटिया मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। डीआरएम ने तत्काल जांच के आदेश दे दिये हैं।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग की चपेट में आये तीन कोच व जनरेटर कार को अलग कर ट्रेन को सरहिंद से रवाना कर दिया गया।
फोटो: अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ के तीन कोच में सरहिंद (फतेहगढ़ साहिब) स्टेशन के पास आग लग गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
क्षतिग्रस्त हुए कोच की सवारियों को दूसरे डिब्बों में बैठाकर अंबाला तक भेजा गया। अंबाला में चंडीगढ़ से तीन अतिरिक्त कोच मंगा कर ट्रेन में जोड़े गये। ट्रेन में आग की सूचना मिलने पर एसएसपी शुभम अग्रवाल ने भी मौके का मुआयना किया। उनके अलावा विधायक लखबीर सिंह राय और शिअद के उपाध्यक्ष बलजीत सिंह भुट्टा ने भी मौके पर पहुंच कर यात्रियों से जानकारी ली।
गरीब रथ में आग लगने के कारण लुधियाना-अंबाला के बीच रेल यातायात साढे चार घंटे तक बाधति रहा। इस बीच वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेने भी बाधित हुईं। क्षतिग्रस्त डिब्बों को 11:45 पर घटनास्थल से हटाकर लाइन क्लीयर कर दी गई। जिसके बाद 12:02 मिनट पर शताब्दी एक्प्रेस को दिल्ली की ओर रवाना किया गया। जबकि अंबाला से लुधियाना की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिय 11 बजे से यातायात बहाल कर दिया गया था।
पिछले साल भी त्योहारी सीजन में इसी जगह हुआ था ट्रेन हादसा
साल 2024 में छट पूजा से पहले सरहिंद में ट्रेन हादसा हुआ था। 3 नवंबर को अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस में एक बाल्टी में रखी ज्वलनशील सामग्री में आग लगने से हादसा हो गया था। इस दौरान चलती ट्रेन से कूदने के कारण कई यात्री घायल हो गये थे। पिछले साल ही 11 जनवरी को इंजन के साथ सटे कोच के पहिये के बैरिंग से चिंगारियां निकलने के कारण हादसा हुआ था।
हालांकि इस हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था। साल 2024 के जून माह की 2 तारीख को फ्रेट कारिडोर पर खड़ी माल गाड़ी को पीछे से दूसरी माल गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। टक्कर के कारण माल गाड़ी का इंजन उछलकर मेन लाइनों पर जा गिरा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।