Amritsar में पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़, टांग में गोली लगने से घायल हुआ आरोपित; पिस्टल-जिंदा कारतूस बरामद
अमृतसर में मंगलवार को पुलिस और एक लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। लुटेरा टांग में गोली लगने से घायल हो गया। इसी दौरान पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जल्द ही उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा।
अमृतसर, जागरण संवाददाता। Amritsar Crime News थाना मेहता पुलिस की बटाला रोड पर नाके के दौरान एक लुटेरे के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी। आरोपित ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके पश्चात जवाब में पुलिस ने भी लुटेरे पर फायरिंग की। एक गोली आरोपित की टांग पर लगी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया।
पुलिस ने उसी दौरान उसे उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने एक प्वाइंट 32 बोर का विदेशी पिस्टल, एक खाली व दो जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपित की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ फौजी निवासी मल्लू नंगल के रूप में हुई है।
बटाला रोड पर पुलिस ने की थी नाकाबंदी
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ने जून महीने में गांव जलाल में पेट्रोल पंप पर लूट की थी। थाना मेहता के एसएचओ हिमांशु भगत ने बताया कि पुलिस ने बटाला रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान मोटर साइकिल पर उक्त युवक आया और उसे शक के आधार पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया। उसने अपना मोटर साइकिल रोकने की बजाय पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें- Amritsar Crime News: गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के दो गुर्गे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक को टांग में लगी गोली
फायरिंग में आरोपित की टांग में लगी गोली
एसएचओ हिमांशु भगत ने बताया कि इसी के जवाब में पुलिस ने आरोपित पर फायरिंग (Amritsar Police Firing) शुरू की। आरोपित के एक गोली टांग में जा लगी, जिससे वह घायल हो वहीं जमीन पर गिर गया। आरोपित को जब गिरफ्तार किया गया तो उसके कब्जे से प्वाइंट 32 बोर का विदेशी पिस्टल, एक चला हुआ कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है।
लूट की दो वारदातों को दिया था अंजाम
उन्होंने बताया कि उक्त आरोपित ने जून व जुलाई महीने में ही दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। 20 जून 2023 को गांव जलाल में एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसी तरह गांव कोहाटविंड 26 जुलाई 2023 को भी हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित अभी अस्पताल में उपचाराधीन है और उसे गिरफ्तार करके जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। रिमांड लेकर आरोपित से पूछताछ की जाएगी, जिससे कई खुलासे होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।