Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar Crime: नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, जांच करने में जुटी पुलिस

    अमृतसर में 13 वर्षीय नाबालिगा के साथ कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। नाबालिगा के मुताबिक आरोपितों की संख्या करीब पांच बताई जा रही है। आरोपित इलाके में जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे हुए थे। रात को बिजली चली गई तो आरोपित घर की छत्त पर चले गए। वहां पर ही जन्मदिन की पार्टी मनाने लगे। साथ लगते घर की छत्त पर ही नाबालिगा भाई के साथ सो रही थी।

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 05 Sep 2023 08:05 PM (IST)
    Hero Image
    नाबालिगा को कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, File Photo

    अमृतसर, जागरण संवाददाता। थाना मोहकमपुरा के अधीन आते इलाका न्यू महिंदरा कालोनी में 13 वर्षीय नाबालिगा के साथ कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म (Misdeed in Amritsar) किया। नाबालिगा के मुताबिक आरोपितों की संख्या करीब पांच बताई जा रही है। आरोपित इलाके में जन्मदिन की एक पार्टी में पहुंचे हुए थे। रात को बिजली चली गई तो आरोपित घर की छत्त पर चले गए। वहां पर ही जन्मदिन की पार्टी मनाने लगे। दूसरी तरफ साथ लगते घर की छत्त पर ही नाबालिगा अपने भाई के साथ सो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी आरोपित फरार 

    इसी दौरान बिजली न होने के कारण वह अचानक नाबालिगा की नींद भी खुल गई और आरोपितों ने उसे अपने पास बुला लिया। उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीली चीज मिलाकर उसे पिला दी, जिसके पश्चात आरोपित उसे घर के शौचालय में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल सभी आरोपित अभी फरार है। थाना मोहकमपुरा की पुलिस को इसकी शिकायत की गई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

    पड़ोस के छत पर जन्मदिन की पार्टी चल रही थी

    नाबालिगा के भाई ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन के साथ रोजाना की तरह सोमवार की रात को घर की छत पर जाकर सो गया था। रात के समय बिजली नहीं आ रही थी तो गर्मी के कारण उसे नींद नहीं आई। एक बजे तक तो वह जागता रहा। थोड़ी देर बाद वह सो गया। उसने बताया कि घर के साथ वाले घर में एक जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। उसमें कई नौजवान घर में आए हुए थे और घर की छत पर ही पार्टी का जश्न मना रहे थे। वह रात को सो गया तो उसके बहन करीब दो बजे जाग गई।

    कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर पिलाया

    आरोपितों ने उसे अपने पास बुला लिया और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज मिला दी, जिसके पश्चात उसकी बहन के साथ आरोपितों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी बहन के मुताबिक करीब पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। घटना का उसे सुबह चार बजे के करीब पता चला जब वह जाग गया। उसकी बहन उसके पास नहीं थी। उसने सोचा कि शायद उसकी बहन नीचे चली गई। जब वह नीचे आकर घर में देखने लगा तो उसकी बहन वहां पर भी नहीं थी। वह फिर से भागता हुआ ऊपर गया तो उसकी बहन रोती हुई आ रही थी।

    यह भी पढ़ें- Tarantaran News: घर में घुसकर चलाई अंधाधुंध गोलियां, दंपति घायल; पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

    मात्र 13 साल की है पीड़िता

    उसके पश्चात उसकी बहन ने उसे सारी कहानी बताई, जिसके पश्चात उसने पुलिस को शिकायत की। पीड़ित के ब्यान कमलबद्ध किए जा रहे है। इंस्पेक्टर राजविंदर कौर मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले की जांच शुरु की। उन्होंने कहा कि पीड़िता की उम्र 13 साल है और वह अभी बयान देने में काफी डर भी रही है। जब वह पूरी तरह से बयान दे देगी तो उसके पश्चात जो बनती कार्रवाई होगी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- मंगेतर से मिलने स्पा सेंटर पहुंची युवती से मारपीट, जमकर हुआ हंगामा; लोग बोले- यहां होता है देह व्यापार

    आरोपितों के खिलाफ कई मामले दर्ज

    पांच आरोपितों में कुछेक आरोपितों पर एनडीपीएस, हत्या प्रयास के मामले भी दर्ज है। पुलिस के मुताबिक जो भी आरोपित इस मामले में संलिप्त पाया गया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच गंभीरता के साथ की जा रही है।