'इमरजेंसी' के रिलीज के पहले दिन ही लगी रोक, कंगना को बड़ा झटका, PVR पहुंचकर SGPC ने किया प्रदर्शन
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह की अगुवाई में हजारों की संख्या में कर्मचारी एवं सिख संगठनों के प्रतिनिधियों ने धरना लगा दिया है। फिलहाल पीवीआर सिनेमा के मालिकों ने प्रदर्शन को देखते हुए आज फिल्म रिलीज नहीं करने का फैसला किया है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के शुक्रवार को जारी करने पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अगर उक्त फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई तो पंजाब का माहौल खराब हो सकता है।
वहीं, आज यानी शुक्रवार को सुबह-सुबह एसजीपीसी के अधिकारी व कर्मचारी इमरजेंसी फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने के लिए बस स्टैंड के समीप पीवीआर सूरज चंदा तारा के बाहर पहुंच गए। फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ एसजीपीसी की अगुवाई में बस स्टैंड स्थित पीवीआर सिनेमा के समक्ष प्रदर्शन शुरू हो गया है।
'फिल्म से पंजाब का माहौल खराब हो सकता है'
एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह की अगुवाई में हजारों की संख्या में कर्मचारी एवं सिख संगठनों के प्रतिनिधियों ने यहां धरना लगा दिया है। फिलहाल पीवीआर सिनेमा के मालिकों ने प्रदर्शन को देखते हुए आज फिल्म रिलीज नहीं करने का फैसला किया है। प्रताप सिंह ने दोहराया है कि अगर फिल्म पर रोक ना लगाई गई और प्रदेश का माहौल खराब हुआ, तो इसकी सारी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।
यह भी पढ़ें- Emergency Collection Day 1: टूटेगा Kangana Ranaut का पुराना रिकॉर्ड? इमरजेंसी को मिलेगी कितने करोड़ की ओपनिंग
वहीं, एसीपी गगनदीप सिंह ने कहा है कि किसी को भी थिएटर के अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। एसजीपीसी एवं संगठनों को शांति से प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है। यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। एसीपी ने कहा कि थिएटर मालिक ने आश्वासन दिया है कि फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
इमरजेंसी फिल्म को बैन करने के लिए प्रदर्शन करते एसजीपीसी के कार्यकर्ता
'किसी भी मॉल में नहीं रिलीज होने दी जाएगी इमरजेंसी'
वहीं, प्रताप सिंह ने कहा है कि किसी भी मॉल में फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी। अन्य थिएटर में भी कर्मचारी एवं अधिकारी मौके पर भेजे गए हैं, ताकि फिल्म की रिलीज को रोका जा सके।
पीवीआर सिनेमा के मैनेजर ललित सिंह ने एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह को आश्वासन दिया है कि पीवीआर के किसी भी थिएटर में फिल्म रिलीज नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ने बीते शाम ही यह फैसला ले लिया था।
इमरजेंसी पर रोक लगाने के लिए सीएम को लिखा पत्र
एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा था कि फिल्म पर रोक लगाने के लिए 14 नवंबर को एसजीपीसी कार्यकारिणी द्वारा पारित प्रस्ताव में भी पंजाब के मुख्य सचिव के माध्यम से सीएम मान को पत्र भेजकर आपत्ति जताई जा चुकी है। उधर, धामी के निर्देश पर एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह की अगुआई में एसजीपीसी के शिष्टमंडल ने डीसी साक्षी साहनी को ज्ञापन भी सौंपा।
डीसी से फिल्म पर रोक लगाने का आदेश जारी करने की मांग की गई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह 17 जनवरी को पंजाब भर के सिनेमाघरों में दिखाई जाने वाली है, जिसे सख्ती से रोका जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।