Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Amritsar Drink and Drive: शराब पीकर गाड़ी चलाई या हुड़दंग मचाया तो नए साल पर पुलिस देगी ये खास ऑफर

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 01:58 PM (IST)

    हर वर्ष नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विशेष प्रबंध करती है। लोगों को शराब पीकर वाहन न चलाने और हुड़दंग न मचाने स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    शराब पीकर गाड़ी चलाई या हुड़दंग मचाया तो नए साल पर पुलिस देगी यह खास ऑफर

    अमृतसर, जागरण संवाददाता । हर वर्ष नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विशेष प्रबंध करती है। लोगों को शराब पीकर वाहन न चलाने और हुड़दंग न मचाने से आगाह करने के लिए सख्त कार्रवाई किए जाने के संबंध में चेतावनी भी देती है। लोग भी पुलिस की ऐसी चेतावनी को खानापूर्ति मानकर नजरअंदाज करते रहे हैं। इस बार पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुड़दंग मचाने वालों और हुल्लड़बाजी करने वालों को अपने खास अंदाज में आगाह किया है।

    शराब पीकर वाहन चलाने वाले को पुलिस देगी नए साल का खास ऑफर 

    डीजीपी के आदेश के बाद सभी जिलों के एसएसपी और पुलिस कमिश्नर ने अपने कुछ चुनिंदा पुलिस कर्मियों से यह वीडियो तैयार करवाए हैं, जिनमें वे लोगों को अपने खास अंदाज में पुलिस के प्रबंधों के बारे में आगाह कर रहे हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों और हुड़दंग मचाने वालों के लिए इन्हें पुलिस की ओर से नव वर्ष पर दिए जाने विशेष आफर बताया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने एक एएसआइ के वीडियो की प्रशंसा करते हुए उसे ट्विटर पर साझा किया।

    लाइसेंस हो सकता है रद 

    शराब पीकर वाहन चलाया तो नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यानी 31 दिसंबर की रात को शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का लाइसेंस पकड़े जाने पर रद हो सकता है। इसके अलावा किसी नजदीक के थाने की हवालात में दो दिन और एक रात बिताने का मौका भी दिया जाएगा। हवालात में रखे जाने के दौरान आरोपित के परिवार के सदस्यों को भी उससे मिलने की अनुमति नहीं होगी।

    डीजीपी की हिदायतों का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए

    सीपी पुलिस कमिश्नर (सीपी) जसकरण सिंह ने कहा कि नव वर्ष को लेकर पंजाब पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि डीजीपी की हिदायतों का पूरी तरह पालन करवाया जाए। इस संबंधी होटल मालिकों के साथ बैठक करके भी निर्देश दिए गए हैं कि नव वर्ष पर होटलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। कारों में शराब आदि बिल्कुल ना परोसी जाए। इसके अलावा अन्य विधायकों के बारे भी उन्हें अवगत करवाया गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर डीजीपी के आदेशों का उल्लंघन हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाने में बंद रहने के दौरान परिवार के लोग नहीं मिल पाएंगे, शराब पी गाड़ी चलाने वालों का लाइसेंस भी हो सकता है रद

    हुड़दंग मचाने वालों के लिए

    शराब पीकर बाजारों में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के लिए भी हवालात में स्पेशल मसाज का प्रबंध किया गया है। थाने में किसी तरह की जल्दी नहीं की जाएगी। पूरा समय लेकर पुलिस आराम से उसकी सेवा करेगी।

    महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वालों के लिए

    शराब के नशे में अगर कोई महिलाओं से दुर्व्यवहार या छेड़छाड़ करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा। हवालात में उनकी भी तसल्ली से सेवा की जाएगी।

    हेल्पलाइन नंबर 112 और 181 पर कर सकते हैं कॉल 

    हेल्पलाइन नं 112 व 181 पर कर सकते हैं शिकायत वीडियो में लोगों से अपील भी की गई है कि वे हुल्लड़बाजी और शरारत न करें। इंटरनेट मीडिया पर गलत मैसेज न फैलाएं। अगर कोई किसी तरह का उल्लंघन करता है तो लोग भी उसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 112 और 181 पर कर सकते हैं। पंजाब पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में हाजिर रहेगी।

    पुलिस नहीं चाहती किसी के घर में शोक का माहौल बने

    पुलिस की ओर से यह भी उम्मीद की गई है कि लोग ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे कि उन्हें पंजाब पुलिस का आफर स्वीकार करना पड़े। अभी धुंध का मौसम भी है। ऐसे में शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। पंजाब पुलिस नहीं चाहती कि किसी के घर में शोक का माहौल बने। खुशियों को खुशियां ही बनी रहने दें। पंजाब पुलिस की ओर से आप सभी को नव वर्ष की बहुत सारी शुभकामनाएं।