Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: पंजाब में नशे ने उजाड़ा एक और परिवार, ओवरडोज से नौजवान की मौत; इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 03:39 PM (IST)

    पंजाब के अमृतसर में नशे ने एक और घर उजाड़ दिया। जिला देहाती के क्षेत्र जंडियाला गुरू और गांव कोटला गुजरा में नशे के दो मामले सामने आए है। जंडियाला गुरू में तो एक युवक नशे में उतना धुत्त दिखा की वह करीब दो घंटे तक एक ही जगह पर बैठा रहा। उसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    नशे की ओवरडोज से नौजवान की हुई मौत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। जिला देहाती के क्षेत्र जंडियाला गुरू और गांव कोटला गुजरा में नशे के दो मामले सामने आए है। जंडियाला गुरू में तो एक युवक नशे में उतना धुत्त दिखा की वह करीब दो घंटे तक एक ही जगह पर बैठा रहा। उसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं थाना मजीठा के अधीन आते गांव कोटला गुजरा में एक 20 वर्षीय नौजवान की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर शिकायत आई तो कार्रवाई की जाएगी।

    नशे की ओवरडोज के कारण गई जान

    जानकारी के अनुसार थाना मजीठा के अधीन आते गांव कोटला गुजरां में एक 20 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। युवक की पहचान जश्नप्रीत सिंह निवासी गांव कोटला गुजरा के रूप में हुई है। मृतक का शव गांव भगवां के बाहर मिला।

    यह भी पढ़ें: कैदी का मेडिकल कराने सिविल अस्पताल पहुंचा था ASI, खुद हार्ट अटैक का हुआ शिकार; मौके पर हुई मौत

    मृतक के पिता सविंदर सिंह का कहना है कि उसका बेटा बुधवार की शाम को छह बजे के करीब अपने मोटर साइकिल पर सवार होकर गांव संगतपुरा में पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने गया था। उसके साथ एक युवक और था। गांव भगवां में उसने नशे का टीका लगा लिया।

    नशा छुड़ाने के लिए भेजा गया था राजस्‍थान

    नशे की ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई। उसका शव गांव भगवां के बाहर से मिला था। उन्होंने बताया कि उनका इकलौता बेटा नशे के चंगुल में फंस गया था और उसे इलाज के लिए राजस्थान भी भेजा गया था। वहां पर तीन महीने रहने के बाद उसमें काफी सुधार हुआ था। दस दिन पहले ही वह गांव आया था।

    यह भी पढ़ें: Amritsar News: गरीब रथ ट्रेन की पावर बोगी में पहले पी शराब, बुलाई लड़की; रेलवे के 3 कर्मी हुए सस्पेंड

    जंडियाला गुरू ब्लॉक में नशे में धुत्त युवक की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। वीडियों में नशे में बेसुध युवक जमीन पर बैठा नजर आ रहा है। उसके आस-पास से गुजर रहे लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

    comedy show banner